February, 2021

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: February 9, 2021

उत्तराखण्ड ग्लेशियर त्रासदी पर ओन लाईन कवि सम्मेलन

कुछ लोग एक पल में इतिहास बन गये
(उत्तराखण्ड ग्लेशियर त्रासदी पर ओन लाईन कवि सम्मेलन)
राष्ट्रव्यापी अराजकता के चलते उत्तराखण्ड में विशाल ग्लेशियर के टूटने से आहत ‘आओ गुनगुना लें गीत के सौजन्य से फेसबुक के भारत वन्दन चैनल से एक कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय गीतकार डा० जयसिंह आर्य दिल्ली,संयोजन ओजस्वी कवयित्री अंजलि सिसौदिया और संचालन भारतभूषण वर्मा असंध करनाल ने किया ।शुरुआत पानीपत से पधारी सुमधुर गीतकार आराधनासिंह अनु द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुई । आगत कवियों का काव्यपाठ उत्तराखण्ड में घटित ग्लेशियर के फटने से घटित दुर्घटना और राष्ट्रजागरण पर केन्द्रित रहा ।


डा०जयसिंह आर्य ने उत्तराखण्ड में घटित दुर्घटना में मरे नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए मार्मिक कविताएं सुनाईं-“कुछ लोग एक पल में ही इतिहास बन गये ।
तूफान और आंधियों का ग्रास बन गये ।।
सोचा कहां था इस तरह से जायेंगे एक दिन । जल में समाधि सजायेंगे एक दिन ।।
वें कालरूप साण्ड की घास बन गये ।।”
सहारनपुर से पधारे कवि विनोद भृंग ने कश्मीर में हुए शहीदों को समर्पित रचना पढी-“दिया मुंहतोड उत्तर दुश्मनों को जिन शहीदों ने,
नमन उनको हुए कुर्बान जो कश्मीर घाटी में ।।”
ग़ाजियाबाद से जयप्रकाश मिश्र ने सुनाया-“जंग जीतना है तो तन से मन को ऊपर रखना ।
छोड़ अहिंसा बल पौरूष को ऊपर रखना ।।”
भारतभूषणवर्मा के काव्यपाठ की बानगी-“शहीदों को नमन मेरा,जो ना फिर लौटके आयेंगे ।
छाप धरती के सीने पर,वो अपनी छोड़ जायेंगे ।।”
देश के सुप्रसिद्ध रचनाकार मुज़फ़्फ़रनगर से पधारे सुप्रसिद्ध कवि प्रकाश सूना ने कईं रसों में अपनी कविताएं पढीं-“हम चाहें तो पर्वत का भी शीश झुका दें ।
अंगारों को जीभ पे रखके स्वाद बतादें ।।”
मेरठ से पधारे चन्द्रशेखर मयूर ने भारत मां के सपूतों की विशेषताएं बताते हुए कहा-“आंधी और तूफानों में भी हमको पलना आता है ।
अंगारों पर भारत के बेटों को चलना आता है ।।”
सुप्रसिद्ध कवयित्री आराधनासिंह अनु ने अपने गीतों से जहां श्रोताओं के कानों में मिसरी सी घोल दी वहीं अपने ओजस्वी वाणी प्रदर्शन से देशभक्ति का संचार भी किया-“भारत की स्वर्णिम माटी से,मस्तक पर तिलक लगाऊंगी ।
मरते दम तक भारत की हूं,भारतवासी कहलाऊंगी ।।”
कवयित्री गीता माही ने अपना काव्यपाठ देशभक्ति को समर्पित करते हुए भगवान राम की स्तुति करते हुए कहा:-
गर तमन्ना है नहीं तो ज़िन्दगी किस काम की
तोड़ दिये अनुबन्ध हमने ज़िन्दगी किस नाम की
मर्यादा खण्डित हुई है अब यहाँ चारों तरफ
फिर से युग को है ज़रुरत आज प्रभु श्री राम की।

केसर कमल शर्मा,प्रीतमसिंह प्रीतम,सुनील अरोरा टम्मी,प्रदीप चौहान,नरेश,डा०दमयन्ती शर्मा,लवकुमार प्रणय,सुधा अग्रवाल,सोनिया अक्स,कुसुमसिंह,तिलकराम यादव आदि साहित्यकार कविसम्मेलन से अन्त तक जुडकर आनन्द लेते रहे । अन्त में सबने उत्तराखण्ड त्रासदी में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी ।

Posted by: | Posted on: February 5, 2021

नेशनल आइ एम ए और स्टेट आई एम ए के आदेश का पालन करते हुए आई एम ए फरीदाबाद ने क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन किया


फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | नेशनल आइ एम ए और स्टेट आई एम ए के आदेश का पालन करते हुए आई एम ए फरीदाबाद ने क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन किया। इसमें डॉक्टर पुनीता हसीजा, डॉक्टर सुरेश अरोड़ा ,डॉक्टर एमसी गुप्ता, डा शिप्रा गुप्ता, डॉक्टर दिनेश गुप्ता, डॉ अश्विनी वधावन ,डॉक्टर कामना बक्शी, डॉ राजीव जैन, डॉ वंदना उप्पल, डा ललित हसीजा ने भूख हड़ताल करके भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन बीके चौक पर डॉ भारती गुप्ता के क्लीनिक के सामने किया गया। डॉक्टर सुरेश अरोड़ा और डॉक्टर पुनीता हसीजा ने यह बताया की नवंबर में भारत सरकार की ओर से एक नीति बनाई गई जिसके तहत आयुर्वेद के डॉक्टरों को विभिन्न प्रकार की सर्जरी करने की अनुमति दी गई ।आई एम ए का मानना है कि इस नीति के तहत आयुर्वेद के डॉक्टर आम जनता के साथ सही तरीके से न्याय नहीं कर पाएंगे ,क्योंकि 2 साल की ट्रेनिंग में ही 57 तरह की सर्जरी को सीख लेना हमारे हिसाब से तर्कसंगत नहीं है । इसमें जनरलसर्जरी, आर्थो surgery,, डेंटल,gyne, आंख सभी प्रकारकी surgery को शामिल किया गया हैं, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है।
हम यह चाहते हैं कि सरकार को यह पॉलिसी वापस लेनी चाहिए। अन्यथा इससे आम जनता को और आने वाली पीढ़ियों के डॉक्टरों को नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की सर्जरी करने के लिए एलोपैथी तरीके की बेहोशी करने के भी व्यवस्था करने की समस्या रहेगी और विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाइयों का इंतजाम करने की भी समस्या रहेगी। इन सभी पहलुओं को मध्य नजर रखते हुए ऐसा समझा जाता है जा रहा है कि यह नीति आम जनता के लिए बहुत ही नुकसानदायक होने वाली है

Posted by: | Posted on: February 4, 2021

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एमवीएन विश्वविद्यालय में फार्मेसी के छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया I इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जाकर कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई जिसमें उन्होंने कैंसर क्या होता है, इसके कारण इसके उपाय एवं रोकथाम के बारे में बताया I विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का इस तरह के दिवसों के लिए जागरूकता फैलाना विभाग के उच्च स्तर को दर्शाता है की किस प्रकार से वे अपने विद्यार्थियों को तैयार करते हैं फिर चाहे पढ़ाई ऑफलाइन हो या ऑनलाइन I विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि इस प्रकार के प्रत्येक दिवस को हमारे विद्यार्थी हमेशा से मनाते आए हैं और मनाते रहेंगे I उन्होंने इस सब का श्रेय विभाग के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक गण को दिया I विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने इसकी सराहना की एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी I

Posted by: | Posted on: February 1, 2021

पलवल में ओबीसी मोर्चा बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित की गई

पलवल(योगेश शर्मा ) | सर्वसम्मति से बीजेपी कार्यालय हुड्डा सेक्टर 2 पलवल में ओबीसी मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित की गई सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिधूड़ी, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष जयराम प्रजापति, महामंत्री राजेंद्र बैंसला, भाजपा नेता हरेंद्र रतन, उपाध्यक्ष महेंद्र बढ़ाना, उपाध्यक्ष महावीर सरपंच, भूपराम पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे..
नवनियुक्त कार्यकर्ताओं की सूची इस प्रकार है उपाध्यक्ष -विजेंद्र हंस पूर्व पार्षद, सचिन भड़ाना, हुकम सिंह प्रजापति होडल , पूरन चंद जांगड़ा, पंकज जांगड़ा, सूबेदार अर्जुन सिंह प्रजापति, सतपाल बैंसला
महामंत्री -डॉ भारत भूषण जांगड़ा, डॉक्टर परमिंदर सेन.
कोषाध्यक्ष – लख्मी चंद चौहान
जिला सचिव – संतोष सैनी, मास्टर राम सरन, कौशल्या देवी पूर्व सरपंच सेन, धर्म सिंह सेन शास्त्री, फतेह सिंह सैनी उर्फ पप्पू
मीडिया प्रभारी -महेश कुमार मीरपुर कुराली, मीडिया सह प्रभारी – जितेंद्र पांचाल
जिला प्रवक्ता- वेदपाल जांगड़ा
पलवल मंडल अध्यक्ष – राजकुमार जांगड़ा, चांट – कुंवर पाल, धतीर – कुमारपाल प्रजापति, हथीन मंडल अध्यक्ष- सुखबीर प्रजापति, मिण्डाकोला – मनोज पांचाल, उटावड़- ललित कुमार, औरंगाबाद- मास्टर भोला
होडल – जय कुमार पांचाल, हसनपुर- सतवीर नागर इत्यादि बनाए गए.. जिला अध्यक्ष जय राम प्रजापति ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारी गणों को शुभकामनाएं दी और आशा की की नए पदाधिकारी भाजपा ओबीसी मोर्चा की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करेंगे

Posted by: | Posted on: February 1, 2021

इनर व्हील क्लब पलवल तेजस्विनी का चार्टर डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया


30 जनवरी को पलवल मै पहली बार पिछले साल बने नए क्लब जिसमें सिर्फ महिलाये है उनका स्थापना दिवस एक बेन्कवट हॉल में मनाया गया. जिसमें मोनिका मंगला जी (धर्म पत्नी दीपक मंगला विधायक) मुख्य अतिथि और कनक माला जी (धर्म पत्नि चन्दर सेन जैन केटरर )विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. जहां महिलाओं ने अपने अपने हुनर का परिचय दिया वहीँ खूब सारे गेम, डांस में हिस्सा लेकर सबने खूब मनोरंजन किया.
इनर व्हील क्लब की स्थापना 1924 मै मैनचेस्टर में हुई थी. भारत के अहमदाबाद शहर में 1955 मै पहली बार क्लब की स्थापना हुई. आज 45900 करीब महिला सदस्य इस क्लब से जुड़ चुकी है. पलवल मै 34 महिला सदस्यों के साथ ये नया क्लब समाज के उत्थान के लिए बहुत अच्छे काम कर रहा है. कोरोना के समय में भी महिलाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई.
2021 /2022 की नयी टीम की भी घोषणा की गई.