इनर व्हील क्लब पलवल तेजस्विनी का चार्टर डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया


30 जनवरी को पलवल मै पहली बार पिछले साल बने नए क्लब जिसमें सिर्फ महिलाये है उनका स्थापना दिवस एक बेन्कवट हॉल में मनाया गया. जिसमें मोनिका मंगला जी (धर्म पत्नी दीपक मंगला विधायक) मुख्य अतिथि और कनक माला जी (धर्म पत्नि चन्दर सेन जैन केटरर )विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. जहां महिलाओं ने अपने अपने हुनर का परिचय दिया वहीँ खूब सारे गेम, डांस में हिस्सा लेकर सबने खूब मनोरंजन किया.
इनर व्हील क्लब की स्थापना 1924 मै मैनचेस्टर में हुई थी. भारत के अहमदाबाद शहर में 1955 मै पहली बार क्लब की स्थापना हुई. आज 45900 करीब महिला सदस्य इस क्लब से जुड़ चुकी है. पलवल मै 34 महिला सदस्यों के साथ ये नया क्लब समाज के उत्थान के लिए बहुत अच्छे काम कर रहा है. कोरोना के समय में भी महिलाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई.
2021 /2022 की नयी टीम की भी घोषणा की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *