क्षेत्र के युवा बने ** रोजगार सक्षम :: दो मुख्य सरकारी संस्थाओं ने किया समझौता ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता और एनएसआईसी ,नीमका के डीजीएम राम कुमार यादव ने आज एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये जिस के तहत नेहरु महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एनएसआईसीज रोजगारपरक क्षेत्रो जेसे जीएसटी,कंप्यूटर हार्डवेयर,सोफ्टवेयर,आईटीआर,ब्यूटी थेरेपीमें ट्रेनिंग करायेगा।(एन एसआईसी केन्द्र सरकार द्वारा चालित संस्था है जिस मे स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दी जाती है।) एमओयू के तहत इन कौर्सेस की जितनी भी मिनिमम सरकारी फ़ीस है,उस पर एनएसआईसी की तरफ से 20 %डिस्काउंट होगा तथा शेष फ़ीस का आधा खर्चा महाविद्यालय वहन करेगा।इस एमओयू को विद्यार्थियों के हित में सफल बनाने मे वीमेन सेल व प्लेसमेंट सेल पूरी तरह से प्रयासरत रहेंगे की विद्यार्थी इन के द्वारा ट्रेंड होकर रोजगार की नई संभावनाएं तलाश सकें। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल की तरफ से डॉ प्रतिभा चौहान ने व वीमेन सेल इंचार्ज ड़ॉ नीरमणि ने प्राचार्य के साथ साइन किया और वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉ नरेंदर ,डॉ राजपाल ने विद्यार्थियों के हित में इस समझौते के लिये बधाई दी।इस मौके पर मौजूद महाविद्यालय से लीना शर्मा ,पूनम अहलावात तथा एनएसआईसी से डीजी रेणू दाहिया ,मनीष दुबे,कपिल शर्मा,विपिन कुमार ने शुभकामनायें दी कि इस तरह मिल कर कार्य करने से देश तकनीक व रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को सक्षम बना सकें।
Related Posts
मानव रचना और अन्य हरियाणा विश्वविद्यालय पीएम मोदी द्वारा विकसित भारत@2047 लॉन्च में भाग लेंगे
11 दिसंबर, 2023 को सुबह 10:30 बजे, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज’ पहल का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, प्रधान मंत्री इस नए कार्यक्रम की शुरुआत को चिह्नित करते हुए, देश भर के विभिन्न राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय के कुलपतियों, संस्थान प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भाषण देंगे। मानव रचना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. आई.के. भट्ट हरियाणा के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ चंडीगढ़ के हरियाणा राजभवन में विकसित भारत 2047 सेमिनार में भाग लेने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 11 दिसंबर 2023 को सुबह 10:30 बजे pmindiawebcast.nic.in पर लाइव वेबकास्ट होगा, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर में अपने छात्रों के लिए लाइव टेलीकास्ट स्ट्रीम करेंगे। शुभारंभ और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद, हरियाणा चैप्टर माननीय राज्यपाल चांसलर श्री बंडारू दत्तात्रेय की उपस्थिति में पैनल चर्चा की एक श्रृंखला आयोजित करेगा। कुलपतियों के अलग-अलग समूहों के नेतृत्व में होने वाली इन चर्चाओं में सुशासन और सुरक्षा; नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी; संपन्न और टिकाऊ अर्थव्यवस्था; सशक्त भारतीय; विचारों आदि में योगदान देने के लिए युवाओं के साथ जुड़ना, जैसे कई विषय शामिल होंगे। ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज’ पहल, जिसका उद्देश्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, इस दृष्टिकोण के प्रति विचारों में योगदान करने के लिए युवा दिमागों को एक मंच प्रदान करता है। इसमें आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरण और शासन विकास शामिल है। इस पहल में कार्यशालाएँ युवाओं को नवीन विचारों को साझा करने में संलग्न करेंगी, जो स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक भारत की विकास यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बी के अस्पताल परिसर में नवनिर्मित कैथलैब यूनिट का उद्घाटन किया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज स्थानीय बी के सिविल अस्पताल परिसर में…
मानव रचना डेंटल कॉलेज ने बीडीएस के छात्रों का किया स्वागत
फरीदाबाद (दीपक शर्मा /देवेंदर सिंह/ ) | मानव रचना डेंटल कॉलेज में बीडीएस 2021-25 सत्र के छात्रों का स्वागत किया…