उमेश भाटी को इनेलो में शामिल होने पर युवा राजपुताना ने दी मुबारकबाद

Posted by: | Posted on: April 2, 2018

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर उमेश भाटी का इनेलो में शामिल होने पर आज युवा राजपुताना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर दीपक भाटी ने सैकडो पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं के साथ अशोका इन्केलव स्थित कार्यालय पर उमेश भाटी को मुबारकबाद दी एवं उनको पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुंवर उमेश भाटी ने कहा कि इनेलो पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मान स�मान देने में कोई कमी नहीं छोडती और इसी से प्रेरित होकर उन्होंने इनेलो में शामिल होने का मन बनाया। उन्होंने कहा कि इनेलो में शामिल होने से पूर्व उन्होंने अपने समर्थकों से भी बातचीत की और उनके आदेशानुसार ही उन्होंने इनेलो में जुडने की सोची। उन्होंने कहा कि उनका मु�य उददेश्य यही है कि जो भी बात हम प्रशासन व सरकार के समक्ष रखे उस पर सरकार व प्रशासन ध्यान दे और उसके पूरा करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मान स�मान का भूखा होता है।
श्री भाटी ने कहा कि फरीदाबाद मेें भाजपा नाम की कोई चीज नही है यहां जो मंत्री व विधायकों की पूछ करते है उनकी ही पूछ है भाजपा के सच्चे व ईमानदार कार्यकर्ताओं को तो घर बिठा रखा है। बहुत ऐसे कार्यकर्ता है जिनका फरीदाबाद भाजपा में दम घुट रहा है और वह इनेलो को विकल्प के रूप में देख रहे है। क्योकि ना तो आज सरकार सुन रही है और ना ही प्रशासन। आम आदमी पीस कर रह गया है और वह विकल्प ढूंढ रहा है जिसे इनेलो ही सबसे बेहतर दिखाई दे रही है जिसमें प्रशासन व अधिकारियो को भय था कि सरकार कभी भी कोई भी एक्षन हमारे खिलाफ ले सकती है ओर वह जनता के कामो का करते थे। आज अधिकारी ही अपने आपको मु�यमंत्री समझ रहे है और उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं बस अपनी जेबों को भरने का काम कर रहे है।
इस अवसर पर कुवर दीपक भाटी ने कहा कि जहां स�मान मिलें उसको सबसे पहलेे स्वीकारना चाहिए और उमेश भाटी ने जो निर्णय लिया है उस निर्णय का हम स्वागत करते है और हम विश्वास दिलाते है कि उमेश भाटी को दिन हो या रात कभी भी हमारी जरूरत होगी हम 24 घण्टे उनके लिए खडें रहेंगे और उनके हर संघर्ष व कार्य में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।
इस मौके पर उमेश भाटी को बधाई देने वालों में मु�यत: युवा राजपुताना संगठन टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक कुॅवर अनिल गौड, राष्ट्रीय अध्यक्ष कॅुंवर दीपक भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर गौरव भाटी, वरिष्ठ महासचिव कुंवर संजीव चौहान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कुंवर विनोद राजपूत, कार्यालय प्रभारी धमेन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ सदस्य कुंवर संजय राजपूत, कुंवर दीपक राणा, गगन सिसौदिया, श्याम सुदंर, पवन भाटी, अनिल भाटी, हितेन्द्र भाटी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *