एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया I इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जाकर कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई जिसमें उन्होंने कैंसर क्या होता है, इसके कारण इसके उपाय एवं रोकथाम के बारे में बताया I विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का इस तरह के दिवसों के लिए जागरूकता फैलाना विभाग के उच्च स्तर को दर्शाता है की किस प्रकार से वे अपने विद्यार्थियों को तैयार करते हैं फिर चाहे पढ़ाई ऑफलाइन हो या ऑनलाइन I विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि इस प्रकार के प्रत्येक दिवस को हमारे विद्यार्थी हमेशा से मनाते आए हैं और मनाते रहेंगे I उन्होंने इस सब का श्रेय विभाग के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक गण को दिया I विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने इसकी सराहना की एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी I
