May, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: May 10, 2022

जम्मू-कश्मीर की वादियों में लिंग्याज विद्यापीठ ने लॉच की चार करोड़ की छात्रवृत्ति योजना

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लिंग्याज विद्यापीठ के लिए बहुत ही गर्व का क्षण है, क्योंकि L-SET (22-23) के कश्मीर चैप्टर, कोरोना योद्धाओं, पूर्व सैनिकों के बच्चों और मेधावी छात्रों के लिए चार करोड़ की छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई। जिसके तहत छात्रों को लिंग्याज छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा (L-SET) के लिए उपस्थित होना होगा। इस स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस पर 100 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। बहुत मामूली भुगतान पर, एक छात्र ऑनलाइन परीक्षा का प्रयास करने के लिए दो अवसरों का लाभ उठा सकता है।

लिंग्याज विद्यापीठ की ओर से कश्मीर में आयोजित इस भव्य आयोजन में शेख जुल्फकार आजाद एसएसपी सुरक्षा (कश्मीर) ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि छात्रों को अलग-अलग जगहों पर पढ़ना और सीखना चाहिए। इससे छात्रों को कई तरह की भाषाओं का भी ज्ञान प्राप्त हो सकेगा। वही डॉ. हिलाल, पुलिस उपाधीक्षक ने भी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। इस अवसर पर अतिथियों ने लिंग्याज विद्यापीठ के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह योग्य छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगा। लिंगयस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने अपने मुख्य भाषण में हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के कोरोना योद्धाओं, पूर्व सैनिकों के बच्चों व मेधावी छात्रों को 4 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का बहुमूल्य उपहार दिया। विद्यापीठ की प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) जसकिरन कौर ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि इस स्कॉलरशिप को शुरू करने का उद्देश्य योग्य छात्रों की प्रतिभा की पहचान करना और उन्हें पेशेवर और तकनीकी पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि मेधावी छात्रों को अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने का मौका मिले। यह वास्तव में उनके लिए एक बड़ा पुरस्कार है, क्योंकि इस छात्रवृत्ति योजना से कई छात्र अब अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

उपस्थित लोगों को छात्रवृत्ति के लिए अंकों की गणना पर आगे स्पष्टीकरण प्रदान किया गया। प्लेसमेंट और कॉरपोरेट रिलेशंस के उप निदेशक विक्रांत अग्रवाल ने कहा कि विद्यापीठ के कई छात्रों को उद्योग में बहुत उच्च और सम्मानजनक पदों पर रखा गया है और इस प्रकार लिंगयाज विरासत को गर्व से आगे बढ़ा रहें है। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. गड्डे, प्रो. (डॉ.) जसकिरन कौर और विक्रांत अग्रवाल ने उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। लिंग्याज विद्यापीठ के कश्मीरी पूर्व छात्रों ने परिसर में अपने अपने जीवन की सुखद यादों पर चर्चा की। डॉ. गड्डे ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रेस के माननीय सदस्यों का अभिनंदन किया। विक्रांत ने इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से अपना कीमती समय निकालने के लिए विशिष्ट अतिथियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया।

Posted by: | Posted on: May 10, 2022

राजेश भाटिया ( जिला अध्यक्ष फरीदाबाद ) जननायक जनता पार्टी

राजेश भाटिया ( जिला अध्यक्ष फरीदाबाद ) जननायक जनता पार्टी

Posted by: | Posted on: May 10, 2022

“तरुण निकेतन विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘महाराणा प्रताप जयंती समारोह’

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | प्रतिवर्ष 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। इस दिन सन् 1540 में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था। इसी उपलक्ष में तरुण निकेतन विद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए विद्यालय में कमल सिंह तंवर जी (अध्यक्ष राजपूत सभा जिला फरीदाबाद) ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में एडवोकेट जे.पी. भाटी , कार्यालाय सचिव इंदरजीत , राजपूत सभा जिला फरीदाबाद के युवा प्रभारी तुलसी चौहान , उप-प्रधानाचार्या राधा चौहान तथा सभी अध्यापक गण भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की। कमल सिंह तंवर ने इस अवसर पर अपने सुविचार प्रस्तुत किए तथा मेवाड़ के सपूत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बताया। वरिष्ठ अध्यापक सवितुरदेव जी ने बच्चों को महाराणा प्रताप के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
इस अवसर पर बच्चों ने मधुर वाणी में कविता पाठ किया। बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। उप-प्रधानाचार्या राधा चौहान ने भी बच्चों के समक्ष इस दिन के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ राष्ट्रीय गान सस्वर लय में गाया तथा जय हिंद के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Posted by: | Posted on: May 9, 2022

सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र ,फरीदाबाद ने मनाया मदर्स डे

फरीदाबाद : सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र की ओर से मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया  I कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों को आमंत्रित किया गया और सभी मदर्स ने अपने अपने बच्चों के साथ नृत्य व गायन की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई I सभी अभिभावक अपने बच्चों में आये इस बदलाव को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे थे I उन्होंने सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र तथा इसमें कार्यरत वालंटियर्स की सराहना की I  कार्यक्रम के अंत में कला केन्द्र की सेंटर इंचार्ज सोनिया नागपाल ने  कत्थक नृत्य की शिक्षिका कुमारी नेहा वर्मा और गायन व वादन के शिक्षक विक्की सहारिया का धन्यवाद किया और मदर्स को फूल व बच्चों को गिफ्ट्स देकर उनका उत्साह वर्धन किया I कार्यक्रम में कंचन चोपड़ा , नेहा वढेरा , रेनू जुनेजा भी उपस्थित रहे I

Posted by: | Posted on: May 9, 2022

फरीदाबाद के सारन में श्री हरी भोग रसोई की स्थापना अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

 फरीदाबाद के सारन एरिया में स्थित नवग्रह मंदिर, प्याली चौक के पास कुo योगराज गौर उर्फ़ राजू द्वारा श्री हरिभोग रसोई की स्थापना की । जिसमे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम मे शिरकत की और् श्री हरिभोग रसोई की शुरुआत करते हुए संस्था के चैयरमेन योगराज गौर को इस नेक् कार्य की शुरुआत करने पर बधाई दी।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने इस् अवसर पर कहा की जो व्यक्ति दुसरो की सेवा करता है इससे बड़ा परोपकार ओर पुण्य दूसरा कोई नही हो सकता। पूर्व मंत्री ने बताया की संस्था द्वारा मात्र 10 रुपये मे भरपेट खाना दिये जाने से उन गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध हो पायेगा जो कभी कभी पैसे की आर्थिक तंगी के कारण भूखे पेट भी सो जाते है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने बताया की उन्होंने भी महाराजा अग्रसेन रसोई फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल मे शुरुआत की थी ओर् वहाँ पर भी केवल 5 ओर 10 रुपए मे भरपेट खाना दिया जाता था लेकिन कोरोना काल के बाद अब इसे जल्द ही दोबारा शुरु किया जायेगा। विपुल गोयल ने बताया की श्री हरिभोग रसोई मे भी खाना मशीनों द्वारा ही बनाया जायेगा ओर साफ सफाई का विशेष ध्यान भी रखा जायेगा।

 संस्था के प्रधान योगराज गौर ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का सम्मान किया ओर बताया की उन्होंने इस रसोई की प्रेरणा पूर्व मंत्री द्वारा शुरु की गयी रसोई से ही ली ओर तभी से प्रण किया था की वह भी इसी प्रकार लोगो की सेवा करेंगे । योगराज गोर ने कहा की उन्होंने 10 रुपय की कीमत इसलिए रखी है ताकि कोई खाना व्यर्थ ना करे ओर अगर किसी के पास मजबूरी मे कभी पैसे नही भी हो तो निशुल्क भी खाना खा सकते है।

इस अवसर पर योगराज गौर प्रधान, डी डी गोयल, बनवारी गर्ग, नीरज जैन, मुकेश आहूजा, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, डॉ अमित, राजू अरोड़ा, प्रदीप कुमार व अन्य काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: May 7, 2022

सोलर ऊर्जा का बेहतरीन इस्तेमाल कर रहा है विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल : डीसी जितेंदर यादव

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ):- विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 2 में आज 25 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट का उद्घाटन जिला उपायुक्त जितेंदर यादव द्वारा किया गया. इस अवसर पर यादव ने स्कूल के द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश में बिजली का 53% उत्पादन कोयले से किया जाता हैं और ऐसा अनुमान लगाया जाता हैं कि वर्ष 2040–2050 तक ये भी समाप्त हो जाएगा. ऐसे में यह समय की मांग है कि हम ऊर्जा के अधिकाधिक उत्पादन के लिए, ऊर्जा के संरक्षण के क्षेत्र में, उसके नविनीकरण एवं बचाव के लिए कदम उठाए. इस मांग को पूर्ण करने हेतु सौर ऊर्जा का उपयोग सर्वोत्तम उपाय हैं, जिससे हम ऊर्जा की मांग एवं पूर्ति के बीच सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं. इसलिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का यह प्रयास बेहद सराहनीय है. उन्होंने कहा कि अन्य सामाजिक इकाइयों को भी इससे प्रेरणा लेकर वैकल्पिक ऊर्जा के प्रयोग को अपनाना चाहिए. इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि भारत के गांवों और शहरों में भी सौर उर्जा का उपयोग अब संभव हो गया है. एक समय था जब भारत के अनेक गांवों में बिजली नहीं थी. लेकिन तकनिकी विकास और सौर उर्जा की मदद से आज भारत के अनेक गांवों में भी बिजली है. सौर उर्जा की मदद से गांवो और शहरों में बिजली उत्पादन काफी तेजी से बढ़ा है और लोग सौर उर्जा की मदद से अपने घर को रौशन करने में सफल हुए है. सौर उर्जा या सौलर पैनल पर सरकार भी मदद कर रही है, ऐसे में सभी को इस दिशा में कार्य करना चाहिए. कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बात रखते हुए कहा कि सूर्य ऊर्जा जिन्हें सोलर एनर्जी कहा जाता हैं यह सस्ती, सर्वसुलभ, निरापद, निरंतर उपयोग लाई जाने वाली अक्षय ऊर्जा हैं. हम सभी जानते है कि आज के समय में किसी भी चीज के उपयोग से हम ऊर्जा तो प्राप्त कर लेते है लेकिन इसके बदले हमे प्रदूषण का सामना करता पड़ता है। लेकिन सौर ऊर्जा पर्यावरण प्रदूषण के प्रयोग से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। सौर ऊर्जा उत्पन्न करने की प्रक्रिया में कोई भी रसायन या उत्पाद शामिल नहीं होता हैं, जो पर्यावरण के प्रदूषण का कारण हो सकते हैं। इसीलिए इसके उपयोग पर्यावरण स्वच्छ रहता है। इसलिए वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुनीता यादव, जजपा के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया, राजेश रावत, रामनिवास राठी, सतबीर डगर, लखन बेनीवाल, जीतराम यादव, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति चौधरी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर स्कूल में मदर्स मीट का भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें भाग लेने छात्रों के अभिभावक भी पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाया. स्कूल में मदर्स के लिए रैंप वाक और डांस आदि के कार्यक्रम भी रखे गए. छात्रों ने मदर्स के लिए कार्ड बनाये और सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये.

Posted by: | Posted on: May 6, 2022

डीम्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में लिंग्याज 26 वें स्थान पर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एनसीआर की जानी मानी तकनीकी शिक्षण संस्थान लिंग्याज विद्यापीठ में ऑल इंडिया प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी वर्ष 2022 की घोषित रैंकिंग सूची में देश में 26वां स्थान प्राप्त कर महारत हासिल की है। साथ ही प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन हरियाणा की सूची में विद्यापीठ चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है।


ये जानकारी देते हुए लिंग्याज विद्यापीठ के वाइस चांसलर प्रो (डॉ). जी.जी. शास्त्री ने बताया कि ऑल इंडिया (Govt. + private) इन टॉप डीम्ड यूनिवर्सिटी टेक्नीकल केटेगरी में भी 36 वां स्थान प्राप्त किया है। वही आईआईआरएफ रैंकिंग में भी संस्थान पीछे नहीं रहा वहां भी विद्यापीठ ने 48वें स्थान पर अपनी जगह बनाई।
रैंकिंग पर खुशी जाहिर करते हुए लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहा की संस्थान के मेहनतकश स्टाफ के कारण ही वर्ष 1998 में एक पौधे के रूप में प्रारम्भ हुआ उक्त शिक्षण संस्थान आज देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ रहा है। संस्थान से पास हुए छात्र-छात्राएं सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में उच्च पदों पर कार्य कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे है।

Posted by: | Posted on: May 3, 2022

स्कूल ऑफ लॉ, मानव रचना यूनिवर्सिटी में पहली लॉ एंड टेक्नोलॉजी नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) : स्कूल ऑफ लॉ, मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद ने 28 से 29 अप्रैल 2022 तक लॉ एंड टेक्नोलॉजी विषय पर अपनी पहली वार्षिक राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया। मानव रचना विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट कमिटी द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) आई.के. भट और प्रो-वाइस चांसलर, प्रोफेसर (डॉ.) डी एस सेंगर द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता दो दिनों तक चली और विभिन्न सत्रों में वर्चुअल कोर्ट रूम में बहस जारी रही, जहां देश भर के विभिन्न लॉ स्कूलों के 25 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। 28 अप्रैल को प्रारंभिक दौर का आयोजन किया गया और 29 अप्रैल को सेमीफाइनल और अंतिम दौर का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का निर्णय देश के शिक्षाविद, बार और बेंच के कानूनी दिग्गजों द्वारा किया गया, जिसमें प्रोफेसर, अधिवक्ता, जस्टिस वी बी गुप्ता – सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय और जस्टिस राजेश टंडन – सेवानिवृत्त न्यायाधीश, उत्तराखंड उच्च न्यायालय जैसे पूर्व न्यायाधीश शामिल थे।

अपने संबोधन में, जस्टिस वीबी गुप्ता ने व्यक्त किया कि वह कानून, टेक्नोलॉजी के उपयोग और निजता के अधिकार के बीच इस परस्पर क्रिया को देखते हुए कितने प्रसन्न हैं। जस्टिस राजेश टंडन ने गोपनीयता के अधिकार की रक्षा में बिचौलियों की भूमिका और आईटी मध्यस्थों को व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित करने में मदद करने वाले नियमों पर प्रकाश डाला।

डॉ. सोमदत्त भारद्वाज – एचओडी, स्कूल ऑफ लॉ, मानव रचना विश्वविद्यालय द्वारा संक्षिप्त लेकिन बहुत प्रेरक शब्दों के साथ परिणाम घोषित करने के साथ यह आयोजन अपने तार्किक अंत तक पहुंचा।

सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे को प्रथम मानव रचना लॉ एंड टेक्नोलॉजी नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया और लॉयड लॉ कॉलेज नोएडा ने उपविजेता ट्रॉफी हासिल की। एमिटी यूनिवर्सिटी मानेसर ने बेस्ट मेमोरियल (याचिकाकर्ता) और बेस्ट मेमोरियल (प्रतिवादी) दोनों के लिए पुरस्कार जीते। दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन, नोएडा की शुभनवी शिवहरे को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष चुना गया।

Posted by: | Posted on: May 2, 2022

डीपीएसजी सीकरी फरीदाबाद द्वारा आयोजित एक ‘मेगा एजुकेशन समिट’ में प्रख्यात शिक्षाविदों ,कॉर्पोरेट लीडर्स और चिकित्सकों ने एनईपी और छात्रों के लिए इसके लाभों पर विचार –विमर्श किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | दिल्ली पब्लिक स्कूल गाज़ियाबाद सोसायटी द्वारा संचालित एक प्रमुख स्कूल डीपीएसजी सीकरी फरीदाबाद(42.5 किमी. माइल स्टोन ,दिल्ली मथुरा रोड ) ने अपने परिसर में एक मेगा एजुकेशन समिट का आयोजन किया ,जिसमें प्रख्यात शिक्षाविदों .कॉर्पोरेट लीडर्स और चिकत्सकों ने नई शिक्षा नीति और छात्रों के लिए इसके लाभों पर विचार विमर्श किया ||श्री ओम पाठक जी पूर्व आईएएस ,डी पी एस जी और सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई |


आईएएस यशपाल यादव (आयुक्त ,फरीदाबाद नगर निगम) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे |अपने वक्तव्य में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि माता –पिता और शिक्षकों के रूप में हमें यह समंझना चाहिए कि बच्चा अपने करियर को अपनी पसंद के अनुसार चुने |हमें अपने बच्चों के करियर विकल्पों को साकार करने में अधिकतम सहायता करनी चाहिए|एनईपी के बारे में बात करते हुए उन्होंने इसके चार सिद्धांतों को दोहराया(access, equity, quality & accountability) आंकलन ,इक्विटी ,गुणवत्ता और उत्तरदायित्व |श्री ओम पाठक जी ने डीपीएसजी के मूल्यों को साझा किया |उन्होंने अपने अद्वितीय पाठयक्रम डिज़ाइन (जिसको डीपीएसजी स्कूलों के 650 + शिक्षकों द्वारा एक साथ नई शिक्षा नीति के सिद्धान्तों के साथ संरेखित किया गया | ) के बारे में विस्तार से बात की |यह उल्लेखनीय है कि डीपीएसजी पाठयक्रम पूछताछ आधारित है ,जहाँ बच्चों को उन पाठयक्रमों को चुनने की स्वंत्रता दी जाती है, जिनमे वह आगे बढ़ना चाहता है |


‘नई शिक्षा नीति: इसका बच्चे को कैसे लाभ होगा ‘ ,पर पहले सत्र में डॉ. दिनेश कुमार, कुलपति, गुरुग्राम विश्वविद्यालय; डॉ. कृष्णकांत गुप्ता, प्राचार्य, अग्रवाल पीजी कॉलेज, बल्लभगढ़; सुश्री दीप्ति जगोटा, प्राचार्य, डीएवी, सेक्टर 37, फरीदाबाद; डॉ. शबदा बेदी, निदेशक, शिक्षा अनुसंधान एवं विकास, डीपीएसजीएस; और सुश्री मीनू चोपड़ा, प्राचार्य, डीपीएसजी सुशांत लोक। पैनलिस्टों ने न केवल उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले बल्कि अच्छे इंसानों के निर्माण में और स्कूलों और विश्वविद्यालयों में एक मजबूत शोध संस्कृति(रिसर्च कल्चर ) के निर्माण में शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया। सम्मानित वार्ताकारों ने शिक्षा और प्रौद्योगिकी के बीच संबंध पर चर्चा की।


“करियर और प्लेसमेंट के लिए छात्रों को तैयार करना”विषय पर दूसरे सत्र में कॉर्पोरेट लीडर्स का एक विशिष्ट पैनल शामिल था, जिसमें सुश्री नीरज शर्मा, निदेशक, संपदा प्रबंधन, आईजीआई एयरपोर्ट; श्री गौरव वोहरा, पार्टनर, केपीएमजी; श्री राकेश सिंह, संस्थापक, एसोसिएटेड एचआर सॉल्यूशंस; डॉ वीना सिंह, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, लावण्या एस्थेटिक्स एंड ब्यूटी क्लिनिक; श्री सौरभ नागपाल और सुश्री श्रीविद्या श्रीधर, प्राचार्य, डीपीएसजी पालम विहार ने हिस्सा लिया । सत्र के दौरान छात्रों को भविष्य में नौकरियों के लिए किन –किन कौशलों की आवश्यकता होगी विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। अग्रणी डॉक्टरों के तीसरे पैनल ने उभरते बाहरी वातावरण में छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए माता-पिता और शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। पैनल में डॉ जी पी सिंह, सीनियर वीपी, मैक्स हेल्थकेयर, साकेत; डॉ स्मिता श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ, क्यूआरजी अस्पताल; डॉ सिम्मी मनोचा, हृदय रोग विशेषज्ञ, एकॉर्ड अस्पताल; डॉ तनुश्री सिंह, मनोवैज्ञानिक; डॉ रंजीता गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट, रिप्रोडक्टिव मेडिसिन, गायनोकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स, मेडिचेक ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और सुश्री रितु कोहली, प्रिंसिपल, डीपीएसजी फरीदाबाद शामिल रहे ।

Posted by: | Posted on: May 2, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ ने जीता बेस्ट ऑफ जोश

  • रंगारंग कार्यक्रम में सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो व डुएट सिंगिंग, क्विज कंपटीशन हुआ

-संस्थान के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहाकि लिंग्याज की स्थापना 1998 में एक पौधे के रूप में हुई हुई थी। जो आज यह एक वटवृक्ष बन गया है!

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )! लिंग्याज शिक्षण संस्थान ने शुक्रवार को लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में अपना स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया! इस दौरान लिंग्याज विद्यापीठ, लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस दिल्ली, लिंग्याज अकादमी दिल्ली, लिंग्याज पब्लिक स्कूल तथा लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के स्टाफ के बीच रंगारंग कार्यक्रमों का मुकाबला हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में अभिनेत्री व टीवी कलाकार ज़रीना वहाब ने शिरकत की । स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम में सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो व डुएट सिंगिंग, क्विज कंपटीशन हुआ।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। बता दें की प्रो. जी.वी.के सिन्हा के जन्मदिवस के अवसर पर संस्थान का संस्थापक दिवस मनाया जाता है।

लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे, सेक्रेटरी सुनिता गड्डे, डारेक्टर के.के.गर्ग व प्रणव मिश्रा की उपस्थिती में इस समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस खास अवसर पर अतिथि ज़रीना वहाब का कहना था कि यहां आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। इस मौके पर प्रस्तुत सभी प्रस्तुतियां बहुत अच्छी थीं। सभी संस्थानों ने अपना बेस्ट दिया।

संस्थान के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहाकि लिंग्याज की स्थापना 1998 में एक पौधे के रूप में हुई थी। जो आज यह एक वटवृक्ष बन गया है! यह संस्थान वर्तमान में उच्च शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है। इसने देश-विदेश में अपना नाम रोशन किया है। स्थापना दिवस समारोह लिंग्याज परिवार के लिए वह मौका था जिसमें लिंग्याज परिवार के सभी स्टाफ व शिक्षकों को अपनी प्रतिभा को दर्शाने का अवसर मिलता हैं ताकि वे अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकें। इस दिन को सभी संस्थानों ने बेहद यादगार बना दिया।

इस दौरान सभी संस्थानों के शिक्षकों व स्टाफ ने फैशन शो में भाग लिया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस बार लिंग्याज विद्यापीठ ने बेस्ट ऑफ जोश, फैशन शो, ग्रुप डांस, डुएट सिंगिंग व अंताक्षरी में बाजी मारी। वहीं लिंग्याज अकादमी सोलो सिंगिग व सोलो डांस में विजेता रही। डुएट डांस में लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस दिल्ली रही। क्विज कंपटीशन में लिंग्याज पब्लिक स्कूल तथा लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस की टीम विजेता रही। सभी विजेताओं को वाइस चांसलर प्रो (डॉ). जी.जी. शास्त्री, प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर, प्रों वाइस चांसलर आरएनडी डॉ. जी.एम.पाटिल, रजिस्ट्रार प्रेम सालवान व एडवाइजर रह चुके पी.एल कोहली द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापान हुआ।