- रंगारंग कार्यक्रम में सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो व डुएट सिंगिंग, क्विज कंपटीशन हुआ
-संस्थान के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहाकि लिंग्याज की स्थापना 1998 में एक पौधे के रूप में हुई हुई थी। जो आज यह एक वटवृक्ष बन गया है!
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )! लिंग्याज शिक्षण संस्थान ने शुक्रवार को लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में अपना स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया! इस दौरान लिंग्याज विद्यापीठ, लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस दिल्ली, लिंग्याज अकादमी दिल्ली, लिंग्याज पब्लिक स्कूल तथा लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के स्टाफ के बीच रंगारंग कार्यक्रमों का मुकाबला हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में अभिनेत्री व टीवी कलाकार ज़रीना वहाब ने शिरकत की । स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम में सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो व डुएट सिंगिंग, क्विज कंपटीशन हुआ।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। बता दें की प्रो. जी.वी.के सिन्हा के जन्मदिवस के अवसर पर संस्थान का संस्थापक दिवस मनाया जाता है।
लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे, सेक्रेटरी सुनिता गड्डे, डारेक्टर के.के.गर्ग व प्रणव मिश्रा की उपस्थिती में इस समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस खास अवसर पर अतिथि ज़रीना वहाब का कहना था कि यहां आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। इस मौके पर प्रस्तुत सभी प्रस्तुतियां बहुत अच्छी थीं। सभी संस्थानों ने अपना बेस्ट दिया।
संस्थान के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहाकि लिंग्याज की स्थापना 1998 में एक पौधे के रूप में हुई थी। जो आज यह एक वटवृक्ष बन गया है! यह संस्थान वर्तमान में उच्च शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है। इसने देश-विदेश में अपना नाम रोशन किया है। स्थापना दिवस समारोह लिंग्याज परिवार के लिए वह मौका था जिसमें लिंग्याज परिवार के सभी स्टाफ व शिक्षकों को अपनी प्रतिभा को दर्शाने का अवसर मिलता हैं ताकि वे अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकें। इस दिन को सभी संस्थानों ने बेहद यादगार बना दिया।
इस दौरान सभी संस्थानों के शिक्षकों व स्टाफ ने फैशन शो में भाग लिया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस बार लिंग्याज विद्यापीठ ने बेस्ट ऑफ जोश, फैशन शो, ग्रुप डांस, डुएट सिंगिंग व अंताक्षरी में बाजी मारी। वहीं लिंग्याज अकादमी सोलो सिंगिग व सोलो डांस में विजेता रही। डुएट डांस में लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस दिल्ली रही। क्विज कंपटीशन में लिंग्याज पब्लिक स्कूल तथा लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस की टीम विजेता रही। सभी विजेताओं को वाइस चांसलर प्रो (डॉ). जी.जी. शास्त्री, प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर, प्रों वाइस चांसलर आरएनडी डॉ. जी.एम.पाटिल, रजिस्ट्रार प्रेम सालवान व एडवाइजर रह चुके पी.एल कोहली द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापान हुआ।