July, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: July 21, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु बी यूनिवर्सिटी) के परिसर में कुछ लोगों ने अवैध रूप से घुसकर काटे पेड

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : नचौली गांव में स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु बी यूनिवर्सिटी) के परिसर में कुछ लोगों ने बुधवार शाम को अवैध रूप से जबरन घुसकर घने बड़े पेड काट दिए। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने उनके साथ दो व्यक्तियों को वन विभाग के अधिकारियों के रूप में प्रतिरूपित किया और सुरक्षा गार्डों को धमकी देना शुरू कर दिया कि उन्हें दो पेड़ों को काटने की अनुमति है।

सुरक्षा कर्मियों द्वारा लगातार प्रतिरोध के बावजूद उन दो व्यक्तियों ने दो बड़े पेड़ों को उनके द्वारा लाई गई कटिंग मशीन से जड़ से जबरदस्ती और प्राधिकरण की अनुमति के बिना काट दिया। लिंग्याज विद्यापीठ के रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने बताया कि मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 का उल्लंघन है। जहां पर वह पेड़ लगाए गए हैं वह जमीन कोमन है हमारे पास सब लिखित में है और बड़ी बात कि 16 साल पुराने पेडों को काटना क्या सहीं है। हमने खुद वन विभाग से बात करी थी उन्होंने बताया कि यहां सक्शन -4 लगा हुआ है। जिसमें वन विभाग का कोई रोल नहीं है।

ये दोनों पेड़ लिंग्याज विद्यापीठ के प्रबंधन द्वारा 2005 में परिसर के भीतर लगाए गए थे और डेढ़ फीट से अधिक व्यास के साथ पूरी तरह से उगाए गए हैं। जब वे पेड़ काट रहे थे, अशोक नागर, सुरक्षा प्रभारी ने 20 जुलाई 2022 को रात लगभग 8.50 बजे डायल 112 (पीसीआर) पर घटना की शिकायत की, उसके बाद हेड कांस्टेबल, भोपानी पुलिस स्टेशन ने हमें लिखित रूप से एसएचओ को शिकायत प्रस्तुत करने की सलाह दी ,भोपानी पुलिस स्टेशन। उपरोक्त नामित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए एसएचओ, भोपानी स्टेशन को लिखित शिकायत सीएम विंडो, हरियाणा सरकार, उपायुक्त, फरीदाबाद, एस.डी.एम. फरीदाबाद, डी. वन संरक्षण, फरीदाबाद,पर्यावरण संरक्षण विभाग, प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय, फरीदाबाद, राज्य मंत्री, पर्यावरण और वन मंत्रालय, हरियाणा सरकार, केंद्रीय मंत्री, वन पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार। आपके संदर्भ के लिए शिकायत की प्रति संलग्न है।

Posted by: | Posted on: July 21, 2022

विदेशी धरती पर चौथी बार वल्र्ड कप जीतकर लौटी स्लेजहैमर टीम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | यूरोपीय देश चेकोस्लोवाकिया की राजधानी प्राग की धरती पर फरीदाबाद की स्लेजहैमर ऑयल टूल्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने एक बार फिर तिरंग झंडा लहरा कर देश का नाम रोशन कर दिया है। प्राग में हुए पेप्सी वल्र्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में स्लेजहैमर ऑयल टूल्स की टीम ने चौथी बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया है। विश्व विजेता बन कर भारत लौटी टीम का स्लेजहैमर आयॅल टूल्स कंपनी में भव्य स्वागत किया गया।


चेक क्रिकेट यूनियन द्वारा पेप्सी वल्र्ड कप कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन यूरोपीय देश चेकोस्लोवाकिया की राजधानी प्राग में किया जाता है। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से टूर्नामेंट नहीं हो पाया था। हर साल विभिन्न देशों की आठ टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है। लेकिन इस बार किन्हीं कारणों से चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें भारत से स्लेजहैमर ऑयल टूल्स लिमिटेड और अकॉर्ड हॉस्पिटल की टीम शामिल थी। पहला टी-20 मैच स्लेजहैमर और अकॉर्ड के बीच खेला गया। जिसमें टीम स्लेजहैमर के कप्तान प्रदीप मोहंती ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच में स्लेजहैमर की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर अकॉर्ड हॉस्पिटल की टीम को बुरी तरह हराया। स्लेजहैमर टीम ने दूसरा मैच कतर यूनाइटेड चेलेंजर के साथ खेला। जिसमें टीम स्लेजहैमर ने 8 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जबकि टीम कतर मात्र 135 रन के स्कोर पर सिमट गई। टीम स्लेजहैमर का तीसरा मैच चेक इनविटेशन के साथ हुआ। जिसमें टीम स्लेजहैमर ने 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए और जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला टीम स्लेजहैमर और कतर यूनाइटेड चेलेंजर के बीच हुआ। जिसमें टीम स्लेजहैमर ने 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। जबकि टीम कतर 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद टीम स्लेजहैमर ने चौथी बार पेप्सी वल्र्ड कप अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में बेस्ट बेट्समैन का खिताब टीम स्लेजहैमर के खिलाड़ी राहुल डागर को मिला। बेस्ट बॉलर का खिताब कतर के साजिद और बेस्ट फिल्डर का खिताब कतर के ही तारीक को दिया गया।
टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम स्लेजहैमर के खिलाड़ी राहुल डागर 19 गेंदों में 51 रन, दूसरे मैच में 85 रन, तीसरे मैच में राहुल डागर और निर्वाण अत्री ने 65-65 रन बनाए। वहीं फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्वाण अत्री ने 28 गेंदों में 41 रन और निवेद मिश्रा ने 21 गेंदों में 63 रन बनाए।
चौथी बार पेप्सी कप जीतने पर स्लेजहैमर के एमडी एवं क्रिकेट टीम के कप्तान प्रदीप मोहंती ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। वहीं टीम के उप कप्तान प्रवीन मोहंती ने बताया कि इस बार प्राग में क्रिकेट का मैदान पहले से काफी बड़ा था। लेकिन इसके बावजूद टीम स्लेजहैमर के खिलाडिय़ों ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया

Posted by: | Posted on: July 21, 2022

जिला जेल में किया गया लोक अदालत एवं पौधारोपण का आयोजन : सीजेएम कुनाल गर्ग

पलवल (विनोद वैष्णव) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार जिला कारागार पलवल में बुधवार को जेल लोक अदालत, पौधारोपण एवं चिकित्सा संबंधी शिविर का आयोजन किया गया।सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के सचिव कुनाल गर्ग ने जिला कारागार पलवल में जुलाई महीने की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया, जिसमें सभी कैदियों को उनके अधिकार व उनके केस के बारे में जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त जेल में जिला चिकित्सा विभाग द्वारा एक स्वास्थ्य चैकअप शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कैदियों के शुगर टेस्ट, बी.पी. चेकअप व कोरोना वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया। इसके पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुनाल गर्ग तथा जिला जेल के उप अधीक्षक दिनेश यादव ने साथ मिलकर जिला कारागार में फलदार पौधों को रोपित किया। इस मौके पर उनके साथ पैनल अधिवक्ता रन सिंह तेवतिया भी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: July 20, 2022

एलिवेटेड सेक्शन नहीं दिये जाने से नाराज़ चंदावली गाँव ने की पंचायत लिया फ़ैसला होगी महापंचायत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : चंदावली गाँव में पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चौधरी जीता ने की व मंच संचालन किशन चहल ने किया ।चौधरी जीता ने पंचायत मैं उपस्थित सभी लोगों से अपने विचार रखने को कहा और बताया की ये समस्या हम सभी गाँवों के लोगों की हैं। हम सभी को इस पर अपने खुले विचार रखने चाहिए। वही पूर्व विधायक आनन्द शर्मा के बेटे हेमन्त शर्मा ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए अभी तक एनएचएआई के साथ कि गयी कार्यवाही के बारे में सभी ग्रामीणऔ को अवगत कराया व लोगों को बताया की कैसे 80 गाँव की लाइफ़ लाइन मोहना रोड की एनएचएआई ने उपेक्षा करके एलिवेटेड पुल को नामंज़ूर कर दिया हैं जिससे पता चलता है की एनएचएआई ने दिल्ली- वडोदरा रोड की डीपीआर बनाने से पहले और बाद में क्षेत्र का सर्वेक्षण सही से नहीं किया हैं और बहुत सी कमियाँ इस एनएचएआई कार्यालय ने इस रोड में की हैं। एनएचएआई ने डीपीआर फ़ाइनल होने के बाद भी कई नये पुल इस रोड पर पास किये हैं जैसे सिर्फ एक गाँव जाजरु व दो गाँव मलेरना व सागरपुर के लिये भी एलिवेटेड पुल व अंडर पास को बनाने की मंज़ूरी दी है।

जसवंत पवार ने कहाँ कि जितना यें पुल हम ग्रामीणऔ के लिये ज़रूरी हैं उतना ही ये बल्लबगढ़ की जनता व व्यापारियों के लिए ज़रूरी हैं ।
पंचायत में सभी की सहमति से फ़ेसला लिया गया की आगामी रविवार 24 जुलाई को चंदावली गाँव की पंचायत वाटिका में सुबह 9 बजे महा पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी मोहना रोड के सभी गाँव व फ़रीदाबाद के सभी गणमान्य व्यक्ति शामिल होगे ।
इस मौके पर ईश्वर लांबा, मूलचंद यादव, सुरेश चौधरी,कुलदीप यादव, संजू ,राजकुमार सैनी,समय वीर,अशोक शर्मा,महेश शर्मा,चौधरी रतन सिंह,ब्रह्म यादव, शेर सिंह, मनोज ,राजेश, डब्बू,हर स्वरूप,दीपचंद सैनी,चंद्र लांबा ,प्रकाश नागर,जसवंत पवार, किशन चहल मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: July 20, 2022

अग्रोहा धाम से चली रथयात्रा के ओल्ड फ़रीदाबाद पहुँचने पर स्वागत करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) : अग्रवाल समाज कुलदेवी आदिशक्ति माँ लक्ष्मी की रथ यात्रा अग्रोहा धाम से चल कर पूरे हरियाणा में भ्रमण करते हुए फ़रीदाबाद में 16 जुलाई को प्रवेश कर चुकी है, जिसका शहर के विभिन्न हिस्सों में अग्रवाल समाज के साथ साथ सभी बिरादरी के लोगो द्वारा स्वागत किया जा रहा है। हाल मे रथ यात्रा का स्वागत पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा सेक्टर 19 अग्रवाल धर्मशाला पहुँचने पर किया गया।

इस मोके पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा की अग्रोहा धाम से शुरु हुई रथ यात्रा पूरे भारत मे लगभग 11 लाख किलोमीटर की यात्रा तय करेगी जोकि एक मिशाल के साथ साथ समाज के सभी बंधुओ को एक सूत्र मे पिरोने का काम करेगी। विपुल गोयल ने बताया की पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से ये रथयात्रा निकाली जा रही है जो देश के हर हिस्से में यात्रा पहुंचेगी। इस यात्रा को गीता के 18 अध्यायों के आधार 18 रथों के आधार पर तैयार किया गया है। इसके अलावा अग्रवाल समाज की कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी के रथ को भी गीता स्वरूप में तैयार किया गया है जो भव्य एवं दिव्य रथ सनातन संस्कृति को समेटे हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

पूर्व मंत्री ने कहा की अग्रवाल समाज हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला है और समाज के सभी लोगों की सेवा के लिए तैयार रहता है। विपुल गोयल ने कहा की अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का उद्देश्य जन-जन को इस यात्रा से जोडऩे और अग्रवाल समाज की तीर्थ स्थली अग्रोहा के प्रति आस्था रखने का है।

इस मोके पर स्वामी नर्मदा शंकर, अग्रवाल समाज से प्रधान संत गोपाल गुप्ता, पंडित मुकेश शास्त्री, राधे श्याम बंसल जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, राम अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष, सुरेश चंद गर्ग जिला उपाध्यक्ष, सी एम गर्ग उद्योगपति, सुरेश कुमार गर्ग, मुकेश अग्रवाल जिला महासचिव, महेश सिंघल व अन्य काफी लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: July 19, 2022

स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में अपने राष्ट्रीय कोचिंग शिविर – टेबल टेनिस का समापन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : 14 राज्यों के 72 एथलीटों और 32 कोचों सहित 104 से अधिक प्रतिभागियों ने टेबल टेनिस में आयोजित राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के सफल समापन का जश्न मनाया। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ ने फरीदाबाद द्वारा एसओ भारत के ज्ञान भागीदार के रूप में शिविर की मेज़बानी की। समारोह का समापन विशेष अतिथि डॉ. मल्लिका नड्डा – चेयरपर्सन, एसओ भारत की विशिष्ट उपस्थिति में हुआ, उनके साथ डॉ अमित भल्ला – उपाध्यक्ष, MREI और डॉ संजय श्रीवास्तव – एमडी, MREI और कुलपति, MRIIRS, लतिका शर्मा – राज्य संरक्षक, एसओबी; गोपाल शर्मा – जिलाध्यक्ष, भाजपा फरीदाबाद; देवेंद्र चौधरी – वरिष्ठ उप महापौर, एमसीएफ, हरप्रीत सिंह – संयुक्त निदेशक खेल, एसओबी सहित अन्य अतिथि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मानव रचना संस्थान के परिसर में 15-20 जुलाई, 2022 से आयोजित किया जा रहा यह शिविर अंतत: वैश्विक प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए एथलीटों और कोचों को उनके कौशल का सम्मान करने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

टेबल टेनिस के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ, उन्हें तनाव प्रबंधन, सामाजिक संपर्क, टीम निर्माण, एकाग्रता, टीम बिल्डिंग गेम्स, जुंबा, स्क्रिब्लिंग और कई अन्य गतिविधियों के माध्यम से समस्या-समाधान के साथ तैयार किया जा रहा है जो विभाग में विशेषज्ञ फैकल्टी द्वारा वितरित किए गए। एप्लाइड साइकोलॉजी (एफबीएसएस) के अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान विभाग (एफबीएसएस) के विशेषज्ञों द्वारा विशेष ओलंपिक भारत के कोचों के लिए अभिव्यंजक कला चिकित्सा के माध्यम से टीम निर्माण पर एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित की गई। इन सत्रों ने एथलीटों को समग्र अनुभव प्रदान किया। विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेल 2023, बर्लिन जर्मनी के लिए टेबल टेनिस में संभावितों का चयन करने के लिए शिविर आयोजित किया गया।

डॉ. अमित भल्ला ने गणमान्य व्यक्तियों, अतिथियों और एथलीटों को संबोधित करते हुए कहा, “मानव रचना ने हमारे दूरदर्शी संस्थापक डॉ. ओ पी भल्ला के राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने वाले बेहतर इंसान बनाने के सपने के साथ शुरुआत की। विशेष ज़रूरतों के लिए हमारी शिक्षा स्कूलों से शुरू हुई, जहां हम विशेष बच्चों के लिए एक विशेष वातावरण बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं क्योंकि प्रत्येक विशेष बच्चे को एक विशेष समाज की आवश्यकता होती है जो इंक्लूसिव शिक्षा, इंक्लूसिव जीवन और इंक्लूसिव खेल में विश्वास करता है। मानव रचना देश में इन्क्लूसिविटी को बढ़ावा देने के लिए किसी भी समय हर क्षमता में समर्थन करने के लिए सरकार के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

डॉ. मल्लिका नड्डा के शब्दों में, “इन्क्लूसिव सोसाइटी ही संकल्प है और हम मानव रचना जैसे सम्मानित संस्थानों से जुड़े हैं जो हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमारी शक्ति को बढ़ाते हैं। स्पेशल ओलंपिक्स के एथलीटों में क्षमता होती है, वे वैश्विक आयोजनों में चुनौती देने का साहस करते हैं। समय आ गया है कि हम अलग-अलग व्यक्तियों की क्षमताओं को पहचानने और स्वीकार करने के लिए मानसिकता बदलें, जिससे वे देश के विकास में सार्थक योगदानकर्ता बन सकें।”

SO वर्ल्ड समर गेम्स 2023, बर्लिन जर्मनी

17-25 जून 2023 से, बर्लिन, जर्मनी 24 खेलों में भाग लेने के लिए लगभग 170 देशों के 7,000 स्पेशल ओलंपिक्स एथलीटों और एकीकृत भागीदारों का स्वागत करेगा। एथलीटों को 3,000 से अधिक कोचों और 20,000 स्वयंसेवकों द्वारा समर्थित किया जाएगा। SO भारत का प्रतिनिधित्व 282 मज़बूत दल द्वारा किया जाएगा जिसमें 181 विशेष एथलीट और 58 कोच शामिल हैं, जो 14 खेलों में भाग ले रहे हैं।

स्पेशल ओलंपिक्स विश्व खेल दुनिया को एकजुट करने का अवसर प्रदान करते हैं जैसे कोई अन्य आयोजन नहीं कर सकता। यहां विकलांग और स्वस्थ , विभिन्न राष्ट्रों, संस्कृतियों, राजनीतिक विचारों और धर्मों के लोग मिलते हैं और खेल की शक्ति से मौजूदा पूर्वाग्रहों को दूर कर सकते हैं।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान

मानव रचना शैक्षिक संस्थान देश में माध्यमिक और उच्च शिक्षा के अग्रणी संस्थानों में से एक है। डायनेमिक लीडर्स, डॉ. प्रशांत भल्ला, प्रेसिडेंट MREI, और डॉ. अमित भल्ला, वाइस प्रेसिडेंट, MREI के कुशल मार्गदर्शन में, MR ग्रुप अपने 25 साल के प्रवास में एक वैश्विक स्तर के संस्थान के रूप में विकसित हुआ है। MRIIRS ने देश भर के सरकारी और स्व-वित्तपोषित विश्वविद्यालयों / संस्थानों में इंजीनियरिंग के लिए 105 वें स्थान पर है।

MREI विभिन्न क्षेत्रों में उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने, क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए पहल करने, सामुदायिक पहलों को प्रेरित करने और क्षितिज से परे शिक्षा, उद्यमिता और नवाचार की पहुंच का विस्तार करने में लगे ज्ञान और अनुभव का एक दृश्य प्रतीक है। मानव रचना को भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है।

मानव रचना कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के साथ विभिन्न स्तरों पर खेलों को प्रोत्साहित करने और देश का नाम रोशन करने में अग्रणी रही है। मानव रचना स्पोर्ट्स एकेडमी, मानव रचना शूटिंग एकेडमी और मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर विश्व खेलों में करियर बनाने की इच्छुक युवा खेल प्रतिभाओं को चमकाने के केंद्र हैं।

स्पेशल ओलंपिक्स भारत

स्पेशल ओलंपिक्स भारत पूरे भारत में खेल और विकास कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए विशेष ओलंपिक इंक यूएसए द्वारा मान्यता प्राप्त एक राष्ट्रीय खेल संघ है। विशेष ओलंपिक भारत भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के साथ पंजीकृत है और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए खेल के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल संघ (2006 से) के रूप में मान्यता प्राप्त है। एयर मार्शल डेन्ज़िल कीलोर पीवीएसएम, केसी, एवीएसएम, वीआरसी द्वारा 2001 में स्थापित, इसके भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1.5 मिलियन से अधिक एथलीट पंजीकृत हैं। विशेष ओलंपिक एक वैश्विक समावेश आंदोलन है जो बौद्धिक विकलांग लोगों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए दुनिया भर में हर दिन खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और नेतृत्व कार्यक्रमों का उपयोग करता है। सुश्री यूनिस कैनेडी श्राइवर द्वारा 1968 में स्थापित, विशेष ओलंपिक आंदोलन 190 से अधिक देशों में 6 मिलियन से अधिक एथलीटों और एकीकृत खेल भागीदारों तक बढ़ गया है। स्पेशल ओलंपिक्स सात क्षेत्रों के माध्यम से काम करता है, जिसमें से भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र के अंतर्गत आता है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में, विशेष ओलंपिक ने 35 देशों के 1.7 मिलियन से अधिक एथलीटों के जीवन को प्रभावित किया है।

Posted by: | Posted on: July 18, 2022

मानव रचना तेलंगाना के छात्रों को एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत (AKAM – EBSB) पहल के लिए रिसीवर नोडल सेंटर के रूप में होस्ट कर रहा है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल (AKAM – EBSB) अनुभवात्मक शिक्षा द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता का प्रचार करने के लिए राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक मंच है। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ को तेलंगाना और हरियाणा के बीच दोतरफा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए रिसीवर और प्रेषक नोडल केंद्र के रूप में चुना गया है।

छह दिवसीय कार्यक्रम की योजना बनाई गई है जिसमें दर्शनीय स्थलों की यात्रा, शैक्षिक पाठ्यक्रम और हरियाणा की विरासत को समझना शामिल होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में आज एआईसीटीई, शिक्षा मंत्रालय और मानव रचना के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन एआईसीटीई के सहायक निदेशक मनोज सिंह ने किया। एआईसीटीई के सलाहकार डॉ. रवींद्र कुमार सोनी ने स्वागत भाषण दिया, जिन्होंने देश में विविधता को उजागर करते हुए सांस्कृतिक परिचित और कई भाषाओं के ज्ञान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सहयोग की विश्वसनीयता को बताया जो विभिन्न राज्यों के छात्रों के बीच विचारों के सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

प्रो. राजीव कुमार, सदस्य सचिव, एआईसीटीई ने दर्शकों को कार्यक्रम की दृष्टि और भावना के साथ संबोधित किया। एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने देश की विविधता और सांस्कृतिक विविधता का अनुभव करने के लिए युवा पीढ़ी को शामिल करने के महत्व पर ध्यान आकर्षित किया।

मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (MREI) के प्रबंध निदेशक और एमआरआईआईआरएस के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘कार्यक्रम एक विजन है जिसे आगे बढ़ाया जाएगा। हम अगले 25 वर्षों के विकास को देखेंगे क्योंकि हमारे माननीय प्रधान मंत्री ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का उद्धरण दिया है। मानव रचना 25 साल की उत्कृष्टता का भी जश्न मना रही है। और हमारा दृढ़ विश्वास है कि हमारे जैसा समृद्ध विरासत और ज्ञान वाला कोई देश नहीं है। अपनी संस्कृति में विश्वास करो, अपने देश में विश्वास करो।”

डॉ. गुरजीत कौर चावला – डीन एमआरआईआईआरएस, हरियाणा ने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और तेलंगाना के छात्रों के लिए गतिविधियों और बातचीत को रेखांकित किया। उन्होंने श्री अनिल विज – माननीय गृह राज्य मंत्री और छात्रों के बीच बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि टेकअवे की तलाश की जा रही है।

प्रो. (डॉ.) हरिवंश चतुर्वेदी, निदेशक, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश ने विनिमय कार्यक्रम पर अपने विचार साझा किए क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य अरुणाचल प्रदेश के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने इस कार्य में राज्य के सरकारी स्कूलों की सक्रिय भागीदारी के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की।

एआईसीटीई के उप निदेशक डॉ. निखिल कांत ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया, जिन्होंने कार्यक्रम की प्रमुखता और इस कार्यक्रम की श्रेष्ठता को प्रदर्शित किया। छात्रों ने द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सरकार तलवार – निदेशक खेल, MREI के साथ भी बातचीत की, जिन्होंने छात्रों को खेल के महत्व से परिचित कराया और कैसे खेल के बिना जीवन का सही अर्थ प्राप्त नहीं किया जा सकता है।

Posted by: | Posted on: July 17, 2022

रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन का प्रधान बन कर दीपक यादव ने बल्लभगढ़ का नाम गौरवान्वित किया : पंडित टिप्परचंद शर्मा

रक्तदान समय की जरूरत, इससे बड़ा कोई दान नहीं, रोटरी का कार्य उल्लेखनीय : यशपाल यादव
रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन का प्रधान बन कर दीपक यादव ने बल्लभगढ़ का नाम गौरवान्वित किया : पंडित टिप्परचंद शर्मा
रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल, भारत विकास परिषद व लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
सभी को जीवन में रक्तदान करना चाहिए : प्रशांत मटकान, जॉइंट कमिशनर, बल्लबगढ़
फरीदाबाद : फरीदाबाद के सेक्टर 2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन द्वारा रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल, भारत विकास परिषद (गोविन्द शाखा) व लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर एक ब्लड डोनेशन और कोरोना वैक्सीनशन कैंप का आयोजन किया गया. साथ ही इस कैंप में मेमोग्राफी टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई.

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे फरीदाबाद निगम कमिश्नर श्री यशपाल यादव ने कैंप का उद्धघाटन करते हुए कहा कि रक्त दान से अनेकों व्यक्तियों को एक नया जीवन मिलता है। किसी के रक्तदान करने से किसी ओर के घर में खुशी की सौगात आती है। परन्तु विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश में अभी भी बहुत से लोग यह समझते हैं कि रक्तदान से शरीर कमज़ोर हो जाता है। रक्तदान करने से कई बीमारी होने लगती है। इतना ही नहीं यह ग़लतफहमी भी व्याप्त है कि नियमित रक्त देने से लोगों की रोग प्रतिकारक क्षमता कम होती है और उसे बीमारियां जल्दी जकड़ लेती हैं। यहाँ भ्रम इस तरह से फैला हुआ है कि लोग रक्तदान करने से पीछे हट जाते है और यहाँ तक की अपने परिजनों को भी रक्तदान ना करने की सलाह देने लगते हैं। लेकिन ये सभी मिथक हैं और उनको तोड़ने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ख़ुशी होती है जब समाज की संस्थाएं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समाज के मिथ को तोड़ कर उसे नई दिशा देती है और उसे बढ़कर खुशी की बात ये है कि रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ग्रामीण अंचल के लोगों तक इस प्रकार की जागरूकता पंहुचा रहे हैं.

इस अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई और विचारक पंडित टिप्परचंद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दान का अर्थ है देना. कभी-कभी हम किसी व्यक्ति को कुछ चीजें देते हैं. और हम उम्मीद करते हैं कि हम उससे वह चीज वापस ले लेंगे या हम बदले में पैसा या कुछ और ले लेंगे. ऐसे मामलों में ‘दान’ की महान भावना व्यक्त नहीं की जाती है. उन मामलों में जहां बदले में लाभ कमाने की कोई इच्छा नहीं है, ‘दान’ भावना को प्रकाशित की जानी चाहिए. आधुनिक युग में, रक्तदान सभी मानव दानों में सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने कहा कि जैसे जैसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है उसके साथ सड़क हादसों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. कई घायल होकर इलाज के लिए अस्पतालों में आ रहे हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए खून की जरूरत होती है. युद्ध में घायल हुए सैनिकों के लिए खून की जरूरत होती है. कैंसर के मरीजों को भी खून चाहिए होता है. ऐसे में मानवता की सेवा के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के सकारात्मक प्रयास हमेशा उल्लेखनीय रहेंगे.
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेजिडेंट आरटीएन दीपक यादव ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के तहत भारत में सालाना एक करोड़ यूनिट रक्त की ज़रूरत है लेकिन उपलब्ध 70 लाख यूनिट ही हो पाता है। यानी क़रीब 30 लाख यूनिट रक्त के अभाव में हर साल सैंकड़ों मरीज़ दम तोड़ देते हैं। राजधानी दिल्ली में आंकड़ों के मुताबिक़ यहां हर साल 350 लाख रक्त यूनिट की आवश्यकता रहती है, लेकिन स्वैच्छिक रक्तदाताओं से इसका महज 30 फीसदी ही जुट पाता है। जो हाल दिल्ली का है वही शेष भारत का है। यह अकारण नहीं कि भारत की आबादी भले ही सवा अरब पहुंच गयी हो, रक्तदाताओं का आंकड़ा कुल आबादी का एक प्रतिशत भी नहीं पहुंच पाया है। विशेषज्ञों के अनुसार भारत में कुल रक्तदान का केवल 59 फीसदी रक्तदान स्वेच्छिक होता है। जबकि राजधानी दिल्ली में तो स्वैच्छिक रक्तदान केवल 32 फीसदी है। दिल्ली में 53 ब्लड बैंक हैं पर फिर भी एक लाख यूनिट रक्त की कमी है। इसलिए हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि अपने अपने हिस्से की जिम्मेदारी पूरी करे. दीपक यादव ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के माध्यम से मानवता की सेवा करने का अवसर मिला है.
जॉइंट कमिशनर, नगर निगम, बल्लबगढ़, प्रशांत मटकान ने इस अवसर पर ने कहा कि जीवन में सभी को रक्तदान करना चाहिए. ये सबसे बड़ा दान है. साथ ही सभी को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए क्यूंकि ये मानवता कि सेवा है. इस कार्यक्रम में खबर लिखे जाने तक 100 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया जा चुका था. कैंप में 30 महिलाशक्ति का मेमोग्राफी टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट 3 दिन बाद प्राप्त हो जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल के प्रेजिडेंट आईपी सिंह, भारत विकास परिषद (गोविन्द शाखा) के प्रेजिडेंट अशोक शर्मा, लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन के प्रेजिडेंट दिनेश मंगला, सतबीर डागर, राव पूरन, पार्षद मुकेश डागर, पार्षद
दीपक चौधरी, लखन बेनीवाल, योगेश बंसल, मुकेश यादव, रिछपाल लाम्बा, हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉनफेरेन्स श्री सुरेशचंद्र, हरियाणा एजुकरेटर्स क्लब के प्रेजिडेंट श्री रमेश डागर, बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट चंदरसेन शर्मा, शिक्षाविद अनिल रावल, शिक्षाविद विजयलक्ष्मी, डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा व रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल टाउन के अन्य मेंबर्स व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

Posted by: | Posted on: July 17, 2022

रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद की नवनिर्वाचित छात्र परिषद के चयनित सदस्यों का अलंकरण समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

एक नेता वह होता है जो रास्ता जानता है, रास्ता दिखाता है और रास्ते पर चलना सिखाता है। —जॉन मैक्सवेल ?

15 जुलाई 22 को रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद की नवनिर्वाचित छात्र परिषद के चयनित सदस्यों का अलंकरण समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव, आईएएस, उपायुक्त, फरीदाबाद, ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। आदरणीय चेयरमैन सर के विजन का अनुसरण करते हुए उपायुक्त महोदय द्वारा पर्यावरण सप्ताह के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया । स्कूल के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। समारोह की शुरुआत सर्वशक्तिमान भगवान का आशीर्वाद लेने के साथ हुई, उसके बाद स्तुति और आराधना के मधुर गीत गाए गए।

चार विभिन्न भाषाओं में स्वागत भाषणों के साथ उपस्थित अतिथियों और माता-पिता का हार्दिक स्वागत किया गया और उसके बाद मेहमानों का संगीतमय स्वागत किया गया। तत्पश्चात, निर्वाचित सदस्यों को अतिथि और स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा उनके विभागों को आवंटित किया गया और उन्हें सैश से सम्मानित किया गया था। पार्थ कौल और युक्ति अरोड़ा ने क्रमशः स्कूल के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली। छात्रों को बधाई देते हुए श्री. जितेंद्र यादव ने कहा कि नेतृत्व एक भूमिका नहीं है, यह एक लक्ष्य है। उन्होंने छात्रों से महान इंसान बनने और अपने दायित्वों के क्षेत्र के प्रति पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ अपने सपनों को पूरा करने और समाज में बदलाव लाने का प्रयास करने का आग्रह किया। नेताओं में सेवा करने की इच्छा और गुणवान व्यक्ति बनने जैसे आवश्यक गुण होने चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री निशा शर्मा ने नव निर्वाचित छात्र परिषद को बधाई दी और उन्हें याद दिलाया कि वे उन सभी मूल्यों के वाहक हैं जिनके लिए स्कूल खड़ा है। उन्होंने छात्रों से प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ यह जिम्मेदारी उठाने का आग्रह किया।

चेयरमैन सर की विज़न ‘बच्चे के समग्र विकास’ को ध्यान में रखते हुए 12 विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले 11वी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों को मदर टेरेसा क्लब की अध्यक्षा सुश्री शशि कंकानी द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्रों को बधाई दी। उनकी उपलब्धि के लिए और समाज को शिक्षित करने में स्कूल के प्रयासों की प्रशंसा की। पर्यावरण मंत्री ने पर्यावरण के महत्व और इसके रखरखाव पर प्रभावी ढंग से बात की। यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी जिसमें विद्यालय छात्र परिषद के अध्यक्ष पार्थ कौल के जोशीले शब्दों ने उनकी पूरी टीम को दिशा दी। पिछले साल के राष्ट्रपति, बेंजामिन नायडू के प्रेरक शब्दों की अभिव्यक्ति ने इस जोश को और बढ़ा दिया। छात्रों के द्वारा माननीय अतिथि, चेयरमैन सर डॉ ए एफ पिंटो, मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम डॉ ग्रेस पिंटो और परिवार, प्रधानाचार्या, शिक्षकों और माता-पिता को उनके निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया गया। स्कूल के प्रधान मंत्री द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा गया। जिसमें उन्होंने विनम्रतापूर्वक अपने मार्गदर्शकों द्वारा छात्रों को सौंपे गए अवसरों और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। नव निर्वाचित छात्र परिषद का उत्साह उनके काम को अंजाम देने के लिए उनके आत्मविश्वास और समर्पण में परिलक्षित होता था। समारोह का समापन स्कूल गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ। रायन परंपरा का पालन करते हुए, नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों ने प्रिंसिपल मैम के साथ स्कूल की सीमा के किनारे पौधे भी लगाए।

Posted by: | Posted on: July 16, 2022

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ ने शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में अपनी छाप छोड़ी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2022 का सातवां संस्करण जारी किया। 11 श्रेणियों के लिए एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2022 की घोषणा की गई है। इसमें समग्र, विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फार्मेसी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग), कानून और अनुसंधान संस्थान शामिल हैं।

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (MRIIRS) ने एक बार फिर इंजीनियरिंग श्रेणी में NIRF INDIA RANKINGS 2022 में अपनी पहचान बनाई है।

MRIIRS एक वर्ष में 13 रैंक की छलांग के साथ, भारत में सरकारी और स्वयं वित्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों में 105 वें स्थान पर है। MRIIRS अब 101-150 के रैंकिंग बैंड और 151-200 के समग्र रैंकिंग बैंड के अंतर्गत आता है।

भारत भर से कुल 7254 उच्च शिक्षण संस्थानों ने एनआईआरएफ 2022 में भाग लिया और मानव रचना ने देश के सरकारी और निजी संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

रैंकिंग पर गर्व करते हुए मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने प्रदेशवासियों और मानव रचना टीम को बधाई दी।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा – “ये रैंकिंग हमारे 25 वर्षों के समर्पण और परिश्रम का प्रमाण हैं। जैसा कि हम इस वर्ष अपनी रजत जयंती पूरी कर रहे हैं, ये उपलब्धियां और भी विशेष हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शीर्ष बुनियादी ढांचे, कॉर्पोरेट गठजोड़ और उत्कृष्ट प्लेसमेंट पर हमारे रुख की पुष्टि करती हैं। मानव रचना ने टीचिंग, लर्निंग और रिसर्च (टीएलआर), अनुसंधान और पेशेवर अभ्यास (आरपी), स्नातक परिणाम (जीओ), आउटरीच और समावेशिता (ओआई), साथ ही साथ सहकर्मी धारणा जैसे मापदंडों पर अच्छा स्कोर किया है।