September, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: September 17, 2022

मानव श्रृंखला बनाकर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिवस की बधाई

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | 17 सितम्बर को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का जन्मदिन देश में मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को सभी ने अलग अलग अंदाज में शुभकामनायें दीं. इसी कई में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से हैप्पी बर्थडे मोदी जी की रचना बनाकर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर बच्चों को मिठाई बांटी गई और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मीडिया से बात करते हुए स्कूल दे डायरेक्टर दीपक यादव ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए बधाई दी. दीपक यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के कार्यकाल में देश ने विश्व पटल पर अपनी अहम् जगह बनाई है. उनके द्वारा दूरदर्शी सोच के साथ चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, खेलो इंडिया अभियान, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे प्रयासों से आज भारत की एक अलग छवि विश्व के सामने आई है. इन सभी परसों का ही फल है कि आज भारत की बेटियां देश की उन्नति में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रही है. खेलो इंडिया की सफलता को सभी ने हाल ही में हुए कामनवेल्थ गेम्स में देखा है जहाँ 19 – 20 साल के युवा एथलीटों ने देश को गौरवान्वित किया। स्टार्टअप इंडिया के कारण आज देश में 75000 स्टार्टअप काम कर रहे हैं और उनमें से 100 यूनिकॉर्न हैं. आत्मनिर्भर भारत की बात की जाये तो वो भारत जो अपनी सुरक्षा की जरूरतों का अधिकांश हिस्सा आयत करता था आज वही भारत स्वदेश निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत हिन्द महासागर में उतर चूका है और तेजस जैसे लड़ाकू विमान बनाने के साथ साथ मित्र देशों को भी निर्यात कर रहा है. इन सभी सफलताओं का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की दूरदर्शी सोच को जाता है. दीपक यादव ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने 2047 यानि देश की 100वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में पहुंचने का बड़े लक्ष्य रखा है जिसको फलीभूत करने के लिए हर भारतवासी को तन मन और धन से देश की सेवा में जुट जाना चाहिए और मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

मानव रचना परिवार ने विभिन्न आईएसआर पहलों के माध्यम से संस्थापक दूरदर्शी डॉ ओपी भल्ला को उनकी 9वीं स्मरण वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि दी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : पूरे मानव रचना परिवार ने आज मानव रचना परिसर में एक मेगा रक्तदान शिविर और एक मुट्ठी दान के माध्यम से संस्थापक दूरदर्शी डॉ. ओ. पी. भल्ला को उनकी नौवीं स्वर्गवास जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।  मानव रचना परिसर में डॉ ओ. पी. भल्ला मेमोरियल स्थल पर सुबह शांति के पवित्र परिवेश को जोड़ते हुए पुष्पांजलि और भजन के साथ दिन की शुरुआत हुई । 

डॉ. ओ.पी. भल्ला की प्रेममयी स्मृति में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के दौरान 1038 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया है | डॉ. ओ.पी. भल्ला का दृष्टिकोण शहर और देश के स्वास्थ्य परिदृश्य को समग्र रूप से सुधारना था। डॉ. ओ पी भल्ला फाउंडेशन के तहत फरीदाबाद के लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद (पूर्व, मध्य, गोल्फ खिलाड़ी, संस्कृति, अरावली); और समन्वय परिवार ट्रस्ट के सहयोग से  शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन विक्रम यादव, डीसी, फरीदाबाद ने सत्य भल्ला, मुख्य संरक्षक, एमआरईआई; डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई; डॉ अमित भल्ला, वीपी, एमआरईआई; डॉ एन सी वाधवा, डीजी, एमआरईआई; डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमडी, एमआरईआई, प्रो. (डॉ.) आई के भट, कुलपति, एमआरयू; लेफ्टिनेंट जनरल आर के आनंद, महानिदेशक, एमआरआईआईआरएस; ब्रिगेडियर विजय आनंद, निदेशक मानव संसाधन; डॉ. प्रदीप कुमार, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस, आर के अरोड़ा – रजिस्ट्रार, एमआरआईआईआरएस; डॉ कामेश्वर सिंह – रजिस्ट्रार, एमआरयू और मानव रचना परिवार के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया।

सत्य भल्ला के साथ विक्रम यादव ने ‘एक मुट्ठी दान’ में भाग लिया, जिसमें 19500 किलोग्राम एकत्रित सूखा अनाज दिल्ली-एनसीआर के गैर सरकारी संगठनों और मानव रचना सपोर्ट स्टाफ के बीच वितरित किया गया। पूरे मानव रचना परिवार ने अनाज एकत्रित करने में अपना योगदान दिया।

इस नेक पहल की सराहना करते हुए, विक्रम यादव ने कहा, “मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि मानव रचना विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए समर्पित है, जो दयालु और ज़िम्मेदार नागरिक बनाने में एक आवश्यक भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने मानव रचना को शिक्षा, खेल और सामुदायिक सेवा में उत्कृष्टता की अपनी यात्रा के 25 साल पूरे करने पर बधाई दी।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने साझा किया, “रक्तदान शिविर जैसी पहलों के माध्यम से, हम अपने छात्रों और समाज में सामुदायिक सेवा की भावना पैदा करने का प्रयास करते हैं। एक मुट्ठी दान, सस्टेनेबिलिटी प्रोजेक्ट्स, टीकाकरण कैंप, हेल्थ कैंप, वोकेशनल स्किल एजुकेशन, टीचर ऑन कॉल प्रोजेक्ट कुछ ऐसी पहलें हैं जो हमारे संस्थापक दूरदर्शी, डॉ ओपी भल्ला के विजन और मिशन को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करती हैं ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए सुलभ हों।”

Posted by: | Posted on: September 16, 2022

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब ने जिले के न्यूज़ पोर्टल को सरकारी स्तर पर रजिस्ट्रेशन हेतु दिया डीसी को ज्ञापन

फरीदाबाद :-आपको बता दें कि न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा डीसी को ज्ञापन सौंपा गया मांग पत्र में उन्होंने कहा कि जिले के सभी न्यूज़ पोर्टल को सरकारी स्तर पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए सरकार द्वारा मान्यता दी जानी चाहिए न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज जमाना डिजिटल होता जा रहा है हर व्यक्ति अपनी पसंद की चीज अपने फोन पर देखना चाहता है देश के प्रधानमंत्री मोदी भी डिजिटल इंडिया की बात करते हैं इसलिए सरकार को तुरंत कोई पॉलिसी लेकर सरल नियमों के साथ पोर्टल को सरकारी स्तर पर मान्यता दी जानी चाहिए जिसको लेकर आज न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब की टीम ने जिला उपायुक्त kविक्रम को मांग पत्र दिया न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सुखवारिया, सह सचिव योगेंद्र चौहान, सचिव केसी माहोर ,उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ,देवेंद्र कुमार ,आरती राय, महेश कोटवाल, गोविंद सोलंकी ,पिंकी जोशी पूजा शर्मा किरण शर्मा आदि मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: September 14, 2022

डॉ ओपी भल्ला की 9वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए 16 सितंबर को मानव रचना में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक दूरदर्शी डॉ ओपी भल्ला की याद में 16 सितंबर, 2022 को एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। फरीदाबाद में मानव रचना के परिसर में इस दिन, जब उनका स्वर्गवास हुआ था, मेगा रक्तदान शिविर डॉ ओपी भल्ला फाउंडेशन के तहत आयोजित किया जाता है |

डॉ. ओ पी भल्ला, केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि एक दूरदर्शी और गतिशील शिक्षाविद थे, जिन्होंने बेहतर इंसान बनाने के इरादे से मानव रचना नामक एक शैक्षिक आंदोलन को आकार दिया। उनका यह मिशन आज मानव रचना शैक्षिक संस्थानों के रूप में विश्व भर में अपना नाम कर रहा है। उनकी विरासत काम में उत्कृष्टता का एक स्थायी प्रमाण है, जिसकी खुशबू अभी भी मानव रचना परिवार को प्रेरित करती है।

इस वर्ष मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने 1997 में अपनी स्थापना के समय से अपने शानदार 25 वर्ष पूरे किए। इस 25वें वर्ष के दौरान, छात्र, संकाय और कर्मचारी सदस्य ने डॉ. ओ.पी. भल्ला के आदर्शों का सम्मान करने के लिए अपनी पहल की, समाज और पूरी दुनिया के लिए बेहतर इंसानों के विकास और निर्माण के अपने मिशन पर व्यापक रूप से काम किया।

डॉ. ओपी भल्ला ने शिक्षा, विकलांगता, वृद्धावस्था के साथ-साथ श्मशान भूमि, धार्मिक ट्रस्टों और समाजों के क्षेत्र में गरीबों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया। उनका रोटरी क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी और बी.के. अस्पताल के साथ मिलकर रक्तदान शिविर, और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान था।

Posted by: | Posted on: September 14, 2022

लिंग्याज में मनाया गया हिन्दी दिवस, छात्रों को बताया गया मातृभाषा का महत्व

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव) : हिन्दी दिवस बुधवार को फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर हिंदी गोष्ठियां हुई और छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस खास अवसर पर हिंदी भाषा को लेकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों ने खुद की लिखी कविता प्रस्तुत कर हिंदी पर अपने विचार रखे व हिन्दी भाषा के विकास, पोषण ओर संवर्धन की जरूरत बताई और इसके लिए प्रयास करने का संकल्प भी लिया। इतना ही नहीं छात्रों के लिए हिन्दी वर्णमाला, हिन्दी संख्याक्रम, छात्रों के साथ हिन्दी व अंग्रजी भाषा प्रतियोगिता भी रखी गई। जिससे उनमें भाषा का ज्ञान व उसकी महत्वा का पता चल सके। अंत में मौजूद सभी छात्रों को यह शपथ भी दिलाई गई सवेरे उठते ही अपने बड़ों के चरण स्पर्श करें।

स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसिस डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के एसोशियेट डीन प्रोफेसर आनंद पाठक ने कहा कि हमें सभी भाषा सीखनी चाहिए पर अपनी मातृभाषा के प्रति मन में सम्मान होना चाहिए। हिन्दी भाषा में हम अपने विचारों को अच्छी तरह से व्यक्त भी कर सकते हैं। भारत में अंग्रेजी के बढ़ते चलन और हिंदी की अनदेखी को रोकने के उद्देश्य से हिंदी दिवस को मनाने की शुरुआत हुई थी। इस अवसर पर नए सत्र के छात्र और सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 13, 2022

सूरज स्कूल में हिंदी दिवस का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा को महत्वता देने के लिए सूरज स्कूल सेक्टर 56 में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया और बच्चों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक किया गया। और बच्चों को हिंदी की विशेषता बताते हुए हिंदी की महत्ता को समझाया गया। हिंदी दिवस के इस पावन अवसर पर डॉक्टर मुक्ता को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

डॉक्टर मुक्ता ने बच्चों को हिंदी की मेहता बताते हुए हिंदी को हिंदुस्तान से जोड़ने की बात कही और एक बहुत ही खूबसूरत संदेश दिया कि अगर हम हिंदुस्तान में रहकर हिंदी का महत्व नहीं समझेंगे तो हम अपने देश और भाषा का कैसे सम्मान कैसे कर पाएंगे और अपने बहुमूल्य शब्दों से बच्चों का मार्गदर्शन किया।

स्कूल की प्रधानाचार्य कनिका घई ने हिंदी और समय का सदुपयोग बताते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया। हिंदी दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कई प्रकार की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति पेश की,कविताएं सुनाई,और हमारे सुप्रसिद्ध कवि जैसे कबीर जी को याद करते हुए उनके दोहो की भी प्रस्तुति की। विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष पर हिंदी कविता प्रतियोगिता भी रखी गई और जिन विद्यार्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा उन्हें मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रकार सूरज स्कूल सेक्टर 56 में हिंदी दिवस का दिन बड़ी हंसी,खुशी उल्लास और मनोरंजन के साथ बीता।

Posted by: | Posted on: September 13, 2022

लिंग्याज में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स के लिए चल रही है कई ऐक्टिविटीज

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) में नए सत्र का आगाज हो चुका है। स्टूडेंट्स को कॉलेज के माहौल में कम्फर्ट फील कराने के लिए इंडक्शन प्रोग्राम रखे गए हैं। जिसके तहत स्टूडेंट्स के लिए कई ऐक्टिविटीज इंट्रोड्यूस की गई हैं।

स्टूडेंट्स को फिजीकल एक्टिविटी में वैदिक विज्ञान के साथ-साथ मेडिटेशन कराया जा रहा है। वहीं यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज के गुण भी सिखाए जा रहे हैं। इंडक्शन प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया है जिससे स्टूडेंट्स में न केवल ह्यूमन वैल्यूज स्ट्रॉन्ग होंगी, बल्कि डांस, ड्रामा, म्यूजिक, फोटोग्राफी और स्पोट्र्स में उनका इंटे्रस्ट भी सामने आ सकेगा।

स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट, लाइफ सिक्ल वर्कशॉप, आईस ब्रेकर, फैशन स्टाइलिंग, विडियो शोर्ट रिल, ब्रेन बोन्नजा क्विज, डिबेट कमप्टिशन, स्टोरी राइटिंग, मैनेजिरियल स्किल्स, ब्लाइंड आर्टिस्ट, स्पोट्स ऐक्टिविटी, परसोना अनमासक्ड, पर्सनैलिटी ग्रूमिंग फोर सक्सैस जैसी कई ऐक्टिविटीज रखी गई है। जिससे स्टूडेंट्स के हिडन टैलेंट को तराशा जा सके।

लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि शुरूआती तौर पर स्टूडेंट्स पर स्टडी का प्रैशर नहीं होगा। ये वो समय जिससे उनके अंदर का हिडन टैलेंट सामने आ सके। क्योंकि कॅरियर और लाइफ दोनों फ्रंट्स पर प्रतिभाशाली तथा कम प्रतिभाशाली लोगों को अपने अपने तरीकों से चुनौतियों के साथ संघर्ष करना पड़ता है। इन चुनौतियों के दौरान ही वे अपनी उन क्षमताओं और कौशल से रूबरू हो पाते हैं, जिनके बारे में शायद ही वे पहले कभी जानते हों। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 17 सितम्बर को ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा जिसमें विजेता स्टूडेंट्स को अवॉडस भी दिए जायेंगे।

Posted by: | Posted on: September 13, 2022

अलायंस क्लब उड़ान द्वारा सैक्टर 31 एवं आसपास के रिहायशी क्षेत्र में घरों में काम करने वाली महिलाओं को एकत्र करके महिलाओ से सम्बंधित समस्या के प्रति जागरूक किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | समाज की एक बड़ी समस्या महिलाओं में मासिक धर्म से सम्बंधित पर्याप्त जानकारी के अभाव में उसकी अनदेखी करना है। इसी का संज्ञान लेते हुए अलायंस क्लब उड़ान द्वारा सैक्टर 31 एवं आसपास के रिहायशी क्षेत्र में घरों में काम करने वाली महिलाओं को एकत्र करके सम्बंधित समस्या के प्रति जागरूक किया गया। क्लब की चार्टर प्रेजिडेंट तान्या लूथरा ने महिलाओं को समझते हुए कहा की हमें अपनी शारीरिक सारांचना पर खेद नहीं बल्कि गर्व होणा चाहिए औऱ इसीलिए हमारा अपने प्रति दायितत्त्व औऱ भी बढ़ जाता है। तान्या लूथरा ने होने सम्बोधन में उपस्थित महिलाओं को चेताया कि यदि हर माह होने वाले इन विशेष दिनों में हमें अपनी स्वछता का ध्यान रखना चाहिए ताकि हम बीमार ना पड़े। इस अवसर पर अलायंस क्लब द्वारा रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कृति कि महिला सदस्यों के सहयोग से सभी उपस्थित महिलाओं को निःशुल्क सैनिट्री नैपकिन के पैकेट भी वितरित किये गए। तान्या लूथरा ने बताया कि वें क्लब के माध्यम से प्रति माह इन महिलाओं से रूबरू होंगी औऱ इस आयोजन में सहयोग के लिए रोटरी संस्कृति का आभार भी व्यक्त किया औऱ साथ ही इस प्रोजेक्ट कि इंचार्ज ऐलाई सरिता झा कि भी प्रशंसा की। कार्यक्रम में क्लब सचिव चांदनी श्रीधर, कोषाध्यक्ष शिवानी गौतम, महक के साथ साथ रोटरी संस्कृति से सुनीता विज, कविता सिंघल एवं अलका सिंघल भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: September 10, 2022

DPSG फरीदाबाद द्वारा आयोजित ग्लोबल यूनिवर्सिटी फेयर में पहुंचे 400 से अधिक छात्र-छात्राएं

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद शहर के किसी भी स्कूल के लिए पहली बार, डीपीएसजी फरीदाबाद (सीकरी, मथुरा रोड) ने एक करियर मेले का आयोजन किया, जिसमें 30+ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति, आवेदन प्रक्रिया पर प्रश्नों का समाधान किया । विश्वविद्यालय मेले का आयोजन डीपीएसजी फरीदाबाद में दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद सोसाइटी (डीपीएसजीएस) के कैरियर परामर्श और विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया । फरीदाबाद के प्रमुख स्कूलों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने भारत या विदेश में अपनी उच्च शिक्षा की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी हेतु प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की |
भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में शामिल हैं: शेफील्ड विश्वविद्यालय, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी कॉलेज कीडबलिन, ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन, लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी, एस आर एम विश्वविद्यालय चैन्नई , टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (पूर्व में रायर्सन विश्वविद्यालय), मैक्वेरी विश्वविद्यालय, एडिलेड विश्वविद्यालय , शिव नादर विश्वविद्यालय, अशोक विश्वविद्यालय, अहमदाबाद विश्वविद्यालय, प्लाक्षा विश्वविद्यालय, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, यूपीईएस देहरादून, थापर विश्वविद्यालय,आदि ।मेले का उद्घाटन अंशुल पाठक, उपाध्यक्ष, डीपीएसजीएस; प्रो० अमित कुमार, सहायक,शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज के प्रोफेसर, दीपक तिवारी, प्लेसमेंट अधिकारी, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, सुश्री प्रीति सांगवान, प्राचार्य, डीपीएसजी फरीदाबाद की उपस्थिति में किया गया |
अपने संबोधन में, अंशुल पाठक ने सभी छात्रों को विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक रूप से जुड़ने और उपलब्ध पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कार्यक्रमों के व्यापक जानकारी हासिल करने की सलाह दी। उन्होंने दोहराया कि छात्रों को एक ऐसा करियर पथ चुनना चाहिए जिसके बारे में वे आश्वस्त हों और अपने जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण निर्णय को लेते समय साथियों के दबाव में न आएं।
विश्वविद्यालय मेले के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा डीयू में दिए जाने वाले प्रवेश और कार्यक्रमों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। सीयूईटी, इंजीनियरिंग में करियर जैसे विषयों पर विशेषज्ञों की बातचीत से भी छात्रों को अत्यधिक फायदा हुआ।

Posted by: | Posted on: September 7, 2022

सतयुग दर्शन में विश्व समभाव दिवस पर आठवें अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-आलम्पियाड की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : विश्व समभाव दिवस के शुभ अवसर परदिनाँक 7 सितम्बर 2022 को समभाव-समदृष्टि की महत्ता को दर्शाते एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका यू-ट्यूब से सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन सतयुग दर्शन ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी रेशमा गाँधी सतयुग दर्शन संगीत कला की चेयरपरसन अनुपमा तलवार सतयुग दर्शन के विशाल सभागार में ने दीप प्रज्ज्वलन कर के की।

इस अवसर पर सतयुग दर्शन के विशाल सभागार में दिल्ली एन.सी.आर के स्कूलों के प्रधानाचार्य/अध्यापकगण व अंतर्राष्ट्रीय मानवता-ई-ओलम्पियाड के विजेताओं के अतिरिक्तबतौर चीफ गेस्टमिनस्टर आफॅ स्टेट आफॅ पावर एंड हेवी इन्डस्ट्रीसकृष्ण पाल गुर्जर नीरज शर्मा विधायक N.I.T. फरीदाबादचौधरी रणाबीर सिंह विश्व विद्यालय जींद के वी० सी० डा० रनपाल सिंहफरीदाबाद की डी० ई० ओ० डा० मुनीष चौधरीपद्‌म उस्ताद गुल्फाम अहमददिल्ली विश्व विद्यालय के प्रोफेसर संजल भट्‌टकौशलाचार्य अवार्ड से सम्मानित नीरा चन्द्राउत्तर प्रदेश रतन से सम्मानित डा० सुनीता दुबे आदि भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी सजनों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि ईश्वर ‘सम‘ है व ‘सम‘ ही ईश्वर है।  ‘सम‘ से ही ‘साम्य‘ यानि समान होने का भाव —‘समभाव‘ उत्पन्न होता है व इसी से भावों में एकरूपता व एकरसता पनपती है। इस आशय से ‘सम‘ समानता कासमता काएकता का यानि सर्वव्यापक भगवान का प्रतीक है व ‘समभाव‘समान भाव या प्रकृति से युक्त होहर हाल में एक रस रहने का द्योतक है। इस परिप्रेक्ष्य में आगे कहा गया कि एक ‘समभावी‘ समग्र विश्व को अपने-पराए की भेद-बुद्धि से रहित होकरएकरूपता से देखता है इसलिए उसका चित्त कभी भी दु:खी या क्षुब्ध नहीं होता अपितु वह तो जीवन की हर परिस्थिति में यानि संयोग-वियोगहर्ष-शोकसिद्धि-असिद्धिजय-पराजयमान-अपमानलाभ-हानि आदि में समरसनिष्पक्ष बना रहता है तथा परस्पर सजनता अनुरूप एक सा आचार-व्यवहार करते हुए ‘समदर्शी‘ कहलाता है।

सबकी जानकारी हेतु इस अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई ओलम्पियाड के अंतर्गतस्कूली स्तर पर पाँचवी से आठवीं तक के लेवल में दिल्ली के ए० पी० जे० स्कूलप्रीतम पूरा  के चैतन्य वर्मा ने व नौंवी से बारवहीं तक के लेवल में बरेली की अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बेसट परफोरमेन्स की स्कूल ट्राफी में क्रमश: प्रथम स्थान न्यू कौन्डली दिल्ली के गवर्मेण्ट गर्लस सीनियर सैकन्डरी स्कूल नेद्वितीय स्थान लुध्याना के गवर्मेण्ट सीनियर सैकन्डरी स्कूलपी० ए० यू० ने एवं तृतीय स्थान .अम्बेटा के अजीत सिंह सरस्वती विद्या मन्दिर ने प्राप्त किया है। कालेज स्तर पर गुरुग्राम की काजल वर्मा ने प्रथम स्थान,  नवादा बिहार के गजानंद कुमार ने द्वितीय स्थान एवं हरिद्वार की भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। व्यक्तिगत स्तर पर हुई परीक्षा में यू० पी० की निशा ने प्रथम स्थानहिमाचल प्रदेश सोलन के धैर्य ने द्वितीय स्थान एवं यू० पी० की नंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन सब विजेताओं को टी०वीटेबलेटस्मार्टफोनइत्यादि प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य हजार विजेताओं को ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम इत्यादि प्रदान किए गए।