विधानसभा में पेश किया गया बजट सराहनीय व सक्रिय है। मुझे गर्व महसूस होता है की हमारे बजट में सभी वर्गों की ज़रूरत को ध्यान में रखा गया है। कोरोना महामारी के कारण देश भर में ही नहीं परंतु पूरे विश्व को भारी आर्थिक समस्याओं से झूझना पड़ा है। ऐसे मुश्किल समय में बजट हमारे प्रदेशवासियों के लिए एक खूबसूरत उपहार है। एक तरफ़ जहां बुढ़ापा पेन्शन बढ़ा कर २,५०० कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ़ युवाओं के लिए स्किल डिवेलप्मेंट पे विशेष ध्यान दिया गया है। MSME व छोटे बडे उध्योगपति ख़ुश हैं की कोई नया कर लागू नहीं किया गया है। किसान भाइयों की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है की ६११० करोड़ रुपया कृषि कल्याण, बाग़वानी, पशुपालन डेरी के लिए निर्धारित किया गया है।वी शेप आर्थिक रीकवरी सुनिश्चहित करने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया बजट सराहनीय है।
