फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए बजट को निराशाजनक बताया है। उनका कहना है कि यह इतिहास का अब तक का सबसे निराशाजनक बजट है। युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं रखा गया है और न ही इनकम टैक्स में कोई खास राहत लोगों को दी गई है। गुरूवार को ब्यान जारी कर तरुण तेवतिया ने कहा कि बजट में युवाओं के लिए कुछ नहीं रखा गया है। युवाओं को रोजगार देने के नाम पर वित्त मंत्री ने कहा है कि देश भर में 70 लाख युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। यह तो आगे दौड़ पीछे छोड़ वाली बात है। क्योंकि प्रधानमंत्री पहले 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर चुके हैं। युवाओं को रोजगार देने की जगह सरकार ने अपना टारगेट की कम कर लिया है। युवाअों को रोजगार किस तरह से दिया जाएगा, इसके लेकर कुछ नहीं बताया गया है। बजट में नए 99 स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही गई है, लेकिन अभी पहले घोषित स्मार्ट सिटी में ही कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित हुए डेढ़ साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक यहां काम नहीं हुआ है। शहर में जगह – जगह गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं। पढ़ाई करना और स्वास्थ्य सेवाओं को महंगा करने का काम किया गया है। शिक्षा व स्वास्थ्य पर सेस को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वित्त मंत्री के अनुसार इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके बाद भी इनकम टैक्स में लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है।
Related Posts
आदर्श व्यापार मण्डल एसोसिएशन, 60 फुट रोड नंगला रोड मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल व नवनियुक्त प्रधान प्रेम सिंह नैन को सर्वसम्मिति से नियुक्त किया गया
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। आदर्श व्यापार मण्डल एसोसिएशन, 60 फुट रोड नंगला रोड मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन बाबू…
शहीदो की शहादत को देश कभी नहीं भुला पायेगा: सोहनपाल सिंह
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। शहीदो की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता यह उदगार भाजपा जिला महामंत्री श्री सोहनपाल…
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया जल निकासी की नई लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): मॉनसून के दौरान ज्यादा समय तक जलभराव की स्थिति पैदा ना हो ,इसके लिए फरीदाबाद विधानसभा में…