किशोरा विद्या मंदिर बामनीखेड़ा के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

Posted by: | Posted on: August 7, 2021

किशोरा विद्या मंदिर बामनीखेड़ा के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमे 12th क्लास TOP करने वाले 40 विद्यार्थियों जिनका परसेंटेज 93% से 99% तक मार्क आये हैं। जैसे Sci. Class Top Student -नेहा (99%), संजू (99%), हिमानी (97%) व आकांक्षा (97%), Comm. Class top student पूजा (97%), निशा 96.4, Art Class Top Student सपना (97.2), अनिता (95%), रेणु ( 94%)और अन्य विद्यार्थियों व अपने विषय में 100 मार्क देने वाले सभी अध्यापको जैसे मामराज शास्त्री, दिनेश जी, भगत सिंह रावत,गीतांजलि जी, ईश्वर मेम, हेमन्त जी, व जगवीर जी को APEEJAY STYA UNIVERSITY द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर UNIVERSITY से आए सभी प्रोफेसरो का Dr. Subhabrata Kar, Dr. Krishna Priyanka Ganti, Dr. Mahesh Pharma, Ashwani Garg जी का स्कूल प्रिंसिपल रवि कुमार जी व साथी अध्यापको ने फूल मालाओ से सम्मानित किया।

इस अवसर पर चैयरपर्सन श्रीमती राधा शर्मा ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी। संस्थान के शिक्षा सलाहकार महेश कुमार शर्मा जी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया व बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बामनीखेड़ा के समाजसेवी सतबीर उर्फ सोनू ने बताया कि आप इसी तरह से गाँव का नाम रोशन करते रहो हम आपके साथ हैं।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *