मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने11 जिलों में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के नाम से छात्रावास खोलने की घोषणा की

Posted by: | Posted on: February 4, 2018
चण्डीगढ़ ( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत गुरु रविदास सहायता योजना के तहत छोटे दस्तकारों को बिना ब्याज के 25,000 रुपये तक के ऋण उपलब्ध करवाने तथा राज्य के 11 जिलों में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के नाम से छात्रावास खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज भिवानी में संत गुरु रविदास जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समरसता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए तहसील स्तर पर अन्त्योदय कार्यालय खोले जाएगे। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सके। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल के संयोजन से आयोजित इस राजकीय समारोह में श्री मनोहर लाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की करीब 300 योजनाएं ऐसी है जिनका लाभ योग्य पात्रों तक नहीं पहुंच पाता और ना ही आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग को इन योजनाओं की जानकारी मिल पाती। सभी योजनाओं का एक ही छत के नीचे ब्यौरा उपलब्ध करवाने और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के समाज में अंतिम व्यक्ति का उत्थान विचार को साकार करने के लिए तहसील स्तर पर अंत्योदय कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। इन कार्यालयों से जानकारी लेने के बाद संबंधित योजना के लिए अनुसूचित व पिछड़े वर्ग की महिलाएं, पुरूष व युवा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात उसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।संत रविदास जी के 641वें जंयती समारोह में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहबाद मारकंडा में एक वृद्ध व वंचित कामगार से मुलाकात होने के बाद उन्होंने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में संत रविदास सहायता योजना शुरू की जाए। इस योजना के तहत कोई भी जरूरतमंद छोटा दस्तकार या महिला स्वरोजगार के लिए बैंक से 25 हजार रुपये तक का लोन ले सकता है। इसका ब्याज सरकार द्वारा भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से राज्य के 11 जिलों में डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल का बैकलॉग भरने के लिए सरकार ने 200 पदों के लिए आवेदन मांग रखे हैं, अब भविष्य में हर साल का बैकलॉग पूरा करने के लिए अगले वर्ष इनकों भरने का काम किया जाएगें। पदोन्नती में आरक्षण का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी की सिफारिशों को मुख्य सचिव के पास भिजवा दिया गया हैं। पूरे अध्ययन के बाद इनको न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे कि विधिसम्मत निर्णय हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य में व्यापक सर्वेक्षण के बाद सवा तीन लाख परिवारों को चिन्हित किया गया हैं, जिनके पास मकान नहीं है। वर्ष 2022 तक सभी परिवारों को पक्के मकान दिए जाएगें। वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर पारदर्शी व साफ सुथरी नीतियों से सुशासन चला रही हैं। पिछली सरकारों के समय जो लोग सता का लाभ उठाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं। जिसके परिणाम जल्द सामने आएगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के स्टैंडअप कार्यक्रम चलाया हैं। इसका लाभ उठाने के लिए युवाओं को हुनरमंद बनाने का काम सरकार कर रही हैं। पलवल में भगवान विश्वकर्मा के नाम से कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया गया हैं। आज के समारोह को छोटी काशी और बड़ी काशी का संगम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु रविदास की जन्मस्थली काशी की नि:शुल्क यात्रा के लिए सरकार योजना शुरू करने जा रही हैं। जो भी श्रद्धालु काशी जाना चाहेगा, उसको उपायुक्त कार्यालय में आवेदन करने के बाद कूपन दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि संत रविदास ने भक्ति भाव से समाज को जागृत कर गुलामी झेल रहे लोगों में शाक्ति भाव का संचार किया और उनको संघर्ष के लिए प्रेरित किया। संत रविदास समाज में समरसता के पक्षधर थे और कर्मयोग में विश्वास रखते थे।
शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने विशाल जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांव, गरीब और किसान हितेषी बजट लाकर देश के करोड़ोंं परिवारों के  जीवन को नई दिशा दी हैं। देश में पहली बार दस करोड़ परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई हैं। जिससे गरीब व निम्र मध्य वर्गीय परिवार पांच लाख रूपए तक का ईलाज करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किसानों को पहली बार करीब तीन हजार करोड़ रूपए का मुआवजा दिया। परिवहन व आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह पहला मौका है जब संत महापुरूषों की याद में सरकार द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि संत रविदास जंयती समारोह कैथल और भिवानी में आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री का मानना था कि इस समारोह में सभी जिलों के लोग शामिल हो। उन्होंने कहा कि समाज एक जुट रहेगा तो देश व प्रदेश का विकास तेजी से होगा। उन्होंने इस अवसर पर अनुसूचित वर्ग की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर समरसता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। भिवानी के विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और बैकलॉग से संबंधित मांग रखी। इस अवसर पर अनुसूचित आयोग की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री कांता देवी, सुनीता चौहान, आजाद सिंह तूर, धर्मेन्द्र खेड़ी खातीवास, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार बाल्मिकी, जगदीश मित्ताथल, प्रदेश प्रवक्ता सत्यप्रकाश जरावटा, पार्टी जिला प्रधान नंदराम धानिया  ने भी अपने विचार रखे। भाजपा के जिला प्रधान धानिया, एसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश मित्ताथल, जगदीश चहल व कपूर लडवाल ने मुख्यमंत्री तथा अन्य मेहमानों  का फूलों के बड़े हार से स्वागत किया। समारोह के आयोजक एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर, गुरु रविदास की पवित्र पुस्तक और स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। इस दौरान समारोह में शामिल हुए अन्य विशेष मेहमानों को भी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महावीर गुडू व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने समारोह के दौरान शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व मंत्री एवं विधायक विक्रम सिंह, घुमंतू बोर्ड के चेयरमैन डॉ. बलवान सिंह, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी मनीष मित्तल, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ओला, नगर परिषद चेयरमैन रण सिंह यादव, दादरी जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा, ताराचंद अग्रवाल, शंकर धूपड़, मुकेश गौड़, मीना परमार, सीमा गैबीपुर, ठा. विक्रम सिंह, विरेन्द्र कौशिक, विजय शेखावत, चेयरमैन नंद लाल मतानी, चंद्रपाल सांगवान, संदीप श्योराण, डॉ. रवि भीष्म, रविन्द्र बापोड़ा, डॉ. एन.के. चौधरी, कमलेश भोडूका, ओमप्रकाश वर्मा, आजाद बाल्मिकी, युवा जिलाध्यक्ष पवन ठाकुर, आशा रानी, बबीता तंवर, रविन्द्र मंढोली, राजकुमार धनखड़, सोनू सैनी, ईमरान बापोड़ा, छोटे लाल चेयरमैन, अरविन्द पूंडीर व अनुसूचित जातिया एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक गीता भारती, उपायुक्त अंशज सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया, अतिरिक्त उपायुकत डॉ. संगीता तेतरवाल, एसडीएम सतीश कुमार, नगराधीश महेश कुमार, कल्याण विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र सांगवान सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *