फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा सभी पाबंदिया हटाने के बाद अब शिक्षण संस्थान फिर से खुलने जा रहे हैं। फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी 21 फरवरी से कुछ जरूरी प्रोटोकॉल के साथ खुल रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
स्टूडेंट्स को कॉलेज में आने के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट (आरटीपीसीआर) लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अपने अभिभावकों की सहमति पत्र भी लाना अनिवार्य होगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी तरफ से स्टूडेंट्स की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतते हुए कई सख्त इंतजाम किए हैं। यूनिवर्सिटी में प्रवेश करते ही सेनिटाइजर टनल लगाया गया है। इसके अलावा थर्मल स्कैनिंग व जगह-जगह हैंड सेनिटाइजर लगाए गए हैं। यूनिवर्सिटी खुलने पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। छात्रावास के सभी कमरों व सभी क्लास रूम्स को सेनिटाइज किया जा रहा है। इतना ही नहीं दूरदराज से आने वाले छात्रों के लगेज को भी सेनिटाइज किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का उपयोग करना स्टूडेंट्स व स्टाफ के लिए अनिवार्य रहेगा। इसके लिए निरीक्षण टीम भी बनाई गई है। जो इस पर पूरी तरह नजर रखेगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में कोविड आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है। आपातकालीन स्थिति के लिए परिसर में सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर के अनुसार सरकार की सभी गाइड लाइंस को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी को पूरी तरह से खोलने का फैसला किया गया है। पिछले महीने से फर्स्ट ईयर को ऑनलाइन से ऑफलाइन किया गया था, लेकिन अब सोमवार से बाकी सभी क्लासेज भी ऑफलाइन शुरू हो जाएंगी।