अजय चौटाला ने पृथला हल्के के बड़े गांव मोहना मे किया जनसभा को संबोधित :-जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता मानिक मोहन शर्मा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अजय सिंह चौटाला की रिहाई के बाद जगह जगह उनका स्वागत किया जा रहा है।इसी के तहत बुधवार को डा.अजय सिंह चौटाला पृथला हल्के के गांव मोहना पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।इस दौरान जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता मानिक मोहन शर्मा ने कहा की अब प्रदेश में एक बार फिर से रोजगार व विकाश की बयार बहेंगी। डा. अजय सिंह चौटाला के निर्देशन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बेहतरीन ढंग से प्रदेश के विकाश की परियोजनाएं तैयार कर सकेंगे। ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान से गदगद हुए डा. अजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। जनसभा को संबोधित करते हुए डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे है, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार का हक दिलाने के लिए कानून बनाना, पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करके ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना, अपने वादे अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत भागीदारी, राशन डिपो संचालन में 33 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित करके महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाना आदि है। डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा की आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रदेश को विकाश एवं तरक्की के नए आयाम पर पहुंचा रहे है। दुष्यंत चौटाला ने चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए प्रत्येक जन के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की,जिनका फायदा लोगो को भी मिल रहा है।इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण तेजपाल डागर,संदीप कपासिया , सुनील शास्त्री,यूथ जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *