भतीजी की शादी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पेश की बड़ी मिसाल -वाराणसी के 101 जरूरतमंद परिवारों को दिए आवास

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) : हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने शादियों में होने वाले दिखावे और फिजूलखर्ची के खिलाफ एक बड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर दरियादिली की मिसाल पेश की है।  विपुल गोयल ने अपनी भतीजी की शादी में ऐसा उदाहरण पेश किया है जो समाज के लिए मिसाल हो सकता है | विपुल गोयल के बड़े भाई अशोक गोयल की बेटी टीना गोयल की शादी रविवार को एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्पन्न हुई | इस शादी में सादगी और जनकल्याण के लिए दान का विपुल गोयल ने बेजोड़ उदाहरण पेश किया है | बिना दहेज के साधारण तरीके से हुई इस शादी के उपलक्ष्य में विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में 101 जरूरतमंद लोगों को घर देने का कार्य किया है |  इसके तहत लाभार्थियों को शादी समारोह में घर बनाने के लिए चेक भी वितरित किए गए | साथ ही टीना गोयल के साथ  दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 31 कन्याओं की भी शादी की गई | उन्होने इस शादी में बिना किसी पेपर कार्ड छपवाए मोबाइल मैसेज के जरिए सभी मेहमानों को आमंत्रित किया | साथ ही शादी में महंगी थाली की बजाय सीमित संख्या में मेहमानों को पकवान परोसे गए | विपुल गोयल ने इस शादी के जरिए शादियों में फिजूलखर्ची पर नियंत्रण करने की भी अपील की है | उन्होने कहा कि दहेज प्रथा बेटियों को पढाने और आगे बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है | उन्होने समर्थ और धनवान लोगों से शादी में फिजूलखर्ची करने की बजाय उस पैसे को जनकल्याण में खर्च करने का आह्वान किया | विपुल गोयल ने कहा कि जिस तरह शादी के महंगे कार्ड छपवाने और महंगी कैटरिंग पर पैसा खर्च किया जाता है उस पैसे से कई लोगों का भला हो सकता है,  इसीलिए फिजूलखर्ची से बेहतर है कि कुछ पुण्य कमा लिया जाए | इस शादी में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन ने भी सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया | उन्होने कहा कि सभी समर्थ लोगों को इस पहल से सीख लेनी चाहिए | वहीं विश्व हिंदु परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी दिनेशचंद्र ने कहा कि कन्यादान करना सबसे पुण्य का काम है और अपनी भतीजी के साथ 31 गरीब बेटियों का कन्यादान कर विपुल गोयल ने एक उदाहरण पेश किया | वहीं श्री सिद्धदाता आश्रम के गुरू पुरुषोतमाचार्य ने कहा कि गरीब लड़कियों का घर बसाने और गरीबों को घर देकर विपुल गोयल ने समाज को परिवर्तनकारी संदेश दिया कि शादियों में जिस तरह पैसा पानी की तरह बहाया जाता है,  उस पैसे का जनकल्याण के लिए उपयोग कर आप लोगों का दिल भी जीत सकते हो | वहीं आरएसएस के प्रांत कार्यवाह पवन जिंदल ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के लिए इस तरह का सादगीपूर्ण विवाह समाज की सोच में बड़ा परिवर्तन ला सकता है | इस शादी में फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री राव नरवीर,  आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी देवप्रसाद भारद्वाज, गंगाशकर मिश्रा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *