गुरुग्राम में “Raah Takda ” सांग का ग्रैंड लांच “the Cabanas gif course “ कैफ़े में बहुत ही शानदार तरीके से हुआ

गुरुग्राम में “Raah Takda ” सांग का ग्रैंड लांच “the Cabanas gif course “ कैफ़े में बहुत ही शानदार तरीके से हुआ | या गाना विश्वस्तरीय म्यूजिक कम्पनी T-Series के लेबल पर हुआ | करन कौशिक सिंगर मुख्य भूमिका में रहे साथ ही एक्टर के साथ को-एक्टर भूमिका निभा रहे शिवम् गुम्बर जोकि नामचीन अभिनेत्री सीमा गुंबर के बेटे है जिन्हे आपने Zeetv के Dillidarlings में बॉस लेडी के र्रोप में बखूबी देखा है

को-एक्टर का रॉल शिवम गुम्बर ने बखूबी निभाया

को-एक्टर शिवम गुम्बर की माँ सीमा गुम्बर ने कहा जल्द ही बड़ी स्टार कास्ट के साथ नजर आयंगे उनके बेटे

गुरुग्राम(विनोद वैष्णव ) | ” Raah Takda ” सांग अल्बम का गुरुग्राम में स्टार कास्ट द्वारा हुआ लांच , आपको बताते चले की इस सांग को T-Series के ऑफिसल You -tube पेज पर 17 सितम्बर को अपलोड किया गया है , कुछ ही दिनों में इस सांग को लाखो की संख्या में दर्शको ने देखा है , सांग की स्टार कास्ट से जब प्रेस वार्ता में पूछा गया की गाने में कुछ सन्देश मिलता है तो उन्होंने बताया की सांग के माध्यम से पता चलता है की जिन युवको का ब्रेकअप हो जाता है उन्हें रुकना नहीं चाहिए और अपने भविष्य में आगे बढ़ते रहना चाहिए एवं विश्वास बनाये रखना चाहिए।

स्कूल रोमांस की कहानियां इन दिनों के म्यूजिक वीडियोज की जान हैं। ऐसे में पुराने स्कूल रोमांस को दिखाने वाला ” Raah Takda ” गाना रिलीज होने के साथ ही लोगों का दिल जीत रहा है। इस सांग ” Raah Takda ” में करण कौशिक और ईशा यादव की रोमांटिक जोड़ी नजर आ रही है। वहीं गाने को आवाज भी करण कौशिक ने दी है। म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली लव स्टोरी इतनी प्यारी है कि इस वीडियो को अब तक 1,113,048 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। आप म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब के ऑफिशल पेज पर एक सकते है या लिंक की द्वारा भी देख https://youtu.be/ACZNruHqbBM सकते है।

आपको बता दे सांग में लीड एक्टर की भूमिका करण कौशिक द्वारा निभाया गया है, वही सांग भी करण कौशिक द्वारा ही गाया गया है। एक्ट्रेस की भूमिका ईशा यादव की तरफ से निभाया गया ,को-एक्टर का रॉल शिवम गुम्बर , जूनियर किड्स एक्टर रोनित तनेजा एवं शिविका गोस्वामी द्वारा निभाया गया।

” Raah Takda ” के सिंगर करण कौशिक ने बताया की करीब एक साल से वह ये सांग बना रहे थे और वह चाहते थे कि सांग को बिग बैनर पर रिलीज़ करे और उन्होने कहा कि मै बहुत ही खुश हूँ कि T-Series के बैनर के साथ सांग रिलीज़ हुआ है। उन्होने बताया की T-Series से उनकी बात लगभग 3 महीने पहले हुई थी और उन्होंने काफी सारी चीज़े हमे सिखायी कि किस तरीके से हम सांग को और बेहतरीन बना सकते है वही उन्होंने कहा की T-Series के साथ काम करके उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला।

सांग की शुरुवात में रोनित तनेजा एवं शिविका गोस्वामी द्वारा की गयी जिसमे वह बचपन का किरदार निभाते हुए नजर आए। सांग की शुरुआत स्कूल का सीन दिखाया गया जहा दोनों जूनियर किड्स को स्कूल में साथ पड़ते हुए और साथ में पार्क में खेलते हुए दिखाया गया है। एक्ट्रेस ईशा यादव ने कहा की मैं काफी खुश हूँ कि मुझे इस म्यूजिक वीडियो मे काम करने का मौका मिला। उन्होंने बताया की जब वह सेट पर जाती थी तो सब कुछ बहुत अच्छा लगता था। पूरे सेट पर ख़ुशी का माहौल रहता था। उन्होंने कहा मुझे कभी भी काम करते हुए किसी भी प्रकार का कोई प्रेशर फील नहीं हुआ और यही एक प्लस पॉइंट रहा कि बिना किसी हिचकिचाहट के में काम कर पाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सांग मे इस तरिके से एक्टिंग की है कि वो रियल लगे ताकि लोग उसको फील कर सके। इस मोके पवार मुख्यरूप से अभिनेता शिवम् गुम्बर ,उषा यादव , करन कौशिक ,रोहित तनेजा HOD T-Series,सीमा गुंबर,डीजे सुमित सेठी एवं केक काटकर सुभकामनाये दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *