फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों के लिए पक्ष और विपक्ष एक जैसे होते हैं और वे शासन-प्रशासन की कमियों को सबके सामने लाने का काम करते हे तथा उसका निवारण करवाने का भी काम कर समाज को संदेश देने का काम करते हे । इस दीपावली पर सभी पत्रकार निडर , बिना दबाब के पत्रकारिता का संकल्प लें | इस दौरान उन्होंने सभी की सुख समृद्धि के नाम एक दीया खुशहाली का जलाया और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल एवं विधायक राजेश नागर ने भी सभी को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने कहा हरियाणा सरकार द्वारा न्यूज़ पोर्टल के लिए जल्द पॉलिसी लाई जाएगी | कांग्रेस विधायक ने दिवाली मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार सबसे तेज खबर दिखाने का काम करते है | इस मौके पर मुख्यरूप से भाजपा नेता बलदेव अलावलपुर ,बस अड्डा मार्किट एसोसिएशन के प्रधान प्रेम खट्टर, मेयर सुमन बालाल, एकॉर्ड से डा.रोहित गुप्ता एवं पब्लिक रिलेशन अफसर संदीप , डा. युवराज, जसवंत पंवार,सुरेंद्र शर्मा बबली, अश्विनी त्रिखा,नवीन चौधरी, नविन शर्मा (आप पार्टी) , ओमप्रकाश वर्मा संभावित उम्मीदवार मेयर उम्मीदवार (आप पार्टी) ,कांग्रेस नेता जगन डागर ,लखन सिंगला ,सुमित गॉड ,पार्षद नरेश नंबरदार ,पार्षद विनोद भाटी ,पार्षद दीपक चौधरी , पार्षद दीपा यादव ,शालिनी मेहता ,सुरेंदर बबली ,जय प्रकाश सूर्यवंशी ,उमेश कौशिक ,चन्दर सैन ,संजीव कुशवाह ,आशा की उगती किरण ,RWA संत नगर,अनीता शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार राजेश नागर ,पत्रकार पंकज गर्ग ,विकास के लिए लड़ने वाले बाबा राम केवल , विकास भाटिया सहित अनेक उद्योगपति, विजय लक्ष्मी (शिक्षाविद) , रचना भल्ला (शिक्षाविद ) व सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने शहर के लोगों की खुशहाली के नाम दीया जलाकार सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोगों को न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया |
मंच का संचालन प्रोफेसर सुनील शर्मा एवं वेद वशिष्ठ ने बखूबी किया। फिल्म अभिनेता एवं कॉमेडियन संजय वर्मा ने अपनी अदाकारी से समां बंधा दिया | क्लब के महासचिव एस.पी सिंह एवं कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया ने देख रेख की जिम्मेवारी संभाली, उपाध्यक्ष के.सी माहौर ने अतिथियों का मंच तक लाने का काम कर अतिथियो का दिला जीता | क्लब के महिला पत्रकारों में आरती शर्मा एवं पिंकी जोशी , हिमांशी उपाध्याय ,पूजा ,किरण ,गुंजन ,सपना सिंह ,मंजू सिंह ,माही ,नेहा ,नेन्सी मिश्रा, ऋतू आदि ने महिला अतिथियों का सम्मान करने का काम किया |
न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को प्रमुख रूप से मिशन जाग्रति के अध्यक्ष प्रवेश मलिक ने शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का काम किया |
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने सभी पत्रकार एवं विशेष अतिथियों के लिए ट्रॉफी का सहयोग किया |
वरिष्ठ शिक्षाविद एवं योग गुरु टीकाराम ने सभी पत्रकारों को उपहार भेट कर दिवाली की शुभकामनाएं दी |
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंदर बबली एवं पार्षद नरेश नंबरदार ने न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए तीर्थ यात्रा के बस उपलब्ध कराने की घोषणा की।
इस मोके पर पत्रकारों में विनोद वैष्णव ,एस.पी सिंह,राकेश सुखवारिया,दीपक शर्मा, के.सी माहौर, उदयचंद शर्मा, देवेंदर सिंह ,वेद वसिष्ठ ,योगेंदर चौहान, पुष्पेंदर आहूजा ,आरती शर्मा ,निश्चिन्त शर्मा , विकाश चौधरी ,राजकुमार भारद्वाज ,अमित ठाकुर ,गोविंदा ,दिलीप गुप्ता , अरविंदर ,नितिन गुप्ता ,दीपा राणा ,अंकुर त्रिपाठी ,केशव ठाकुर ,केतन ,श्याम मित्तल ,सुनील जांगड़ा ,महेश गोठवाल ,पलवल से मुख्यरूप से प्रेस क्लब की कार्यकारणी के सदस्य नितिन गुप्ता , परवीन आहूजा ,मुकेश बघेल आदि मौजूद रहे |