पंडित एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण में एक पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पंडित एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण में एक पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर पी आर्य ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद की प्रोफेसर डॉ प्रीति कपूर एच ओ डी कॉमर्स डिपार्टमेंट पहुंची पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया
पीटी एलआर कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के सेमिनार हॉल में डॉ प्रीति कपूर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट है क्‍या इसका मतलब अपने व्यक्तित्व को उभारना यानि व्यक्तित्व का विकास। पर्सनालिटी डेवलपमेंट में आपको अपने पर्सनल बिहेवियर, एटीट्यूड, प्रस्तुति का तरीका, लोगों से बात करने का तरीका और ऐसी ही बहुत सी चीज़ों को उभारना होता है। पर्सनालिटी डेवलपमेंट से आप अपने स्वभाव और व्यवहार में सुधार कर सकते हैं। यह आपके साथ आपके आस पास के लोगों का भी आपके तरफ एक सकारात्मक रवैया विकसित करता है। आप इस तरह से अपने पर्सनालिटी का डेवलपमेंट कर सकते हैं।
और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों को बदलते हुए जमाने की नई टेक्नोलॉजी के साथ चन्ना बहुत जरूरी है मार्केट की आवश्यकता के अनुसार रिसर्च कर लघु उद्योग की शुरुआत कर सकते हैं
पंडित एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक प्रोफेसर आरपी आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के ऊर्जा दायक कार्यक्रम करते रहना चाहिए हम अपने बच्चों को पढ़ाई पूरा करने के बाद केंपस प्लेसमेंट करा कर तुरंत नौकरी दिलाते हैं लेकिन एक अच्छी नौकरी पाने के लिए और नौकरी को अच्छे से करने के लिए पर्सनलटी डेवलपमेंट का होना बहुत जरूरी है पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के साथ-साथ एक लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया गया और जर्नल नॉलेज के बारे में भी जानकारी दी गई
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाइस चेयरमैन गौरव भारद्वाज, एकेडमिक डीन डॉ बीआर बुंदेल, टीपीओ सुनीता खुराना, एच ओ डी राहुल भारद्वाज, जितेंद्र, रोहतास, रीना कौशिक, स्वाति गौर, केहर सिंह, वीरेंद्र शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *