फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रोटरी क्लब द्वारा कॉलेज की मेधावी एवं प्रतिभावान छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उपहार भी प्रदान किए गए रोटरी क्लब की महिला सदस्यों द्वारा इस अवसर पर छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने एवं अपने कैरियर के प्रति एकाग्रता के टिप्स भी दिए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती शुभ मेहता तथा जेसी बोस यूनिवर्सिटी की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ रश्मि चावला थी रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान संदीप सिंघल ने बताया कि उनका क्लब इस कार्यक्रम को केएल मेहता दयानंद कॉलेज में गत कई वर्षों से आयोजित करता रहा है क्योंकि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस वाले दिन होली का त्यौहार था अतः वह कार्यक्रम आज आयोजित किया गया और छात्राओं को हर वर्ष इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता है और उन्हें बड़ी प्रसन्नता होती है कि जब कॉलेज की प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित करते हैं और उनका उद्देश्य समाज में उनको ज्यादा से ज्यादा उत्थान के अवसर प्रदान करना और उनको मोटिवेट करना है ताकि वे अपने भविष्य के प्रति जागरूक रहें आगे बढ़े और समाज में एक ऊंचाई प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में क्लब की प्रथम महिला सुनीता विज ने भी छात्राओं को संबोधित किया क्लब के सदस्यों में अलका सिंगल कविता सिंगल नीलम सिंगल लक्ष्मी काबरा सीमा जैन तमन्ना अग्रवाल प्रोतिमा गर्ग सुधा अग्रवाल कामिनी भटेजा आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई