लिंग्याज कैंपस में होने जा रहा है “इनोवेशन फेयर-2K23”

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-डु-बी यूनिवर्सिटी) में “इनोवेशन फेयर-2K23” एक दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इस तकनीकी विज्ञान एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता में फरीदाबाद के कई जाने माने स्कूल व कॉलेजों के छात्र अपने हुनर का प्रर्दशन करेगें। इसके साथ ही विभिन्न कॉलेज के छात्र अपने बनाए गए मॉडल्स को भी स्टाल पर प्रदर्शित करेंगें।
इस खास अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सपना यादव सि. लेक्चरर, स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, Govt of NCT ऑफ दिल्ली होंगी वहीं लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस दिल्ली के डॉरेक्टर प्रो. (डॉ.) प्रणव मिश्रा भी खास तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान इस इनोवेशन फेयर में टेक्निकल क्यूज, टेक्निकल ट्रेजर हंट, ऑनलाइन गेमिंग, प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजनटेशन, बिजनेस मोडल प्रेजेंटेशन जैसी प्रतियोगीताएं छात्रों के लिए रखी गई हैं। इतना ही नहीं फूड स्टॉल्स के साथ-साथ टेक्निकल स्टॉल्स लगाए जाएगें। वाइस चांसलर डॉ. एम.पी गुप्ता ने बताया कि छात्र अपनी तैयारियां करने में जुटे हुए है। उन्होंने कई बहतरीन मॉडल्स भी तैयार किए है। यह अवसर छात्रों को अपना हुनर दिखाने का एक सुनहेरा मौका होगा। नयी टेक्नोलॉजी, नयी सोच, नयी इनोवेशन और खोज को बच्चे ही ले कर आएँगे आज भी कल भी और आगे भी। स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड स्कूल ऑफ ऐग्रिकल्चर द्वारा “इनोवेशन फेयर-2K23” का यह आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *