फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सरस्वती शिशु सदन सी. सै. स्कूल, तिगाँव में कोरोना नियमों का पालन करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण की वेशभूषा में सुसज्जित होकर आए थे, जो बहुत प्यारे लग रहे थे। छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण के जीवन की विभिन्न घटनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। श्रीकृष्ण जन्म गोकुल आगमन और गोवर्धन पर्वत उठाने की बहुत ही सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्कूल संस्थापिता श्रीमती कमलेश माहेश्वरी जी ने बच्चों को एकनिष्ठ भक्ति के महत्व के बारे में बताया। स्कूल में आयोजित मटकी सज्जा प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा लक्षिता ने खेल दिवस के बारे में जानकारी दी। अंत में स्कूल प्राचार्या श्रीमती गीतांजलि चैधरी के भाषण तथा श्रीकृष्ण जी के जयकारे के साथ यह रंगारंग कार्यक्रम समाप्त हुआ।
