“वास्तव में एक महान शिक्षक छात्रों को महानता के लिए प्रयास करने और उनकी पूरी क्षमता को उजागर करने के लिए सशक्त बना सकता है।” – अल्बर्ट आइंस्टीन शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर, जीबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेक्टर-21डी, फ़रीदाबाद) में विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा शिक्षकों को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अत्यंत उत्साहित कर देने वाला था, क्योंकि इसमें छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया। प्रार्थना सभा का आगाज़ ईश्वर वंदना के साथ हुआ जिसमें शांति और आध्यात्मिक चिंतन को बढ़ावा दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को भावपूर्ण कविताएँ समर्पित करते हुए प्रार्थना सभा जारी रही। छात्रों ने अपने शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और ज्ञान के लिए अपना मंतव्य प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया। शिक्षण के दौरान हुए अनुभवों को एक नाटिका के रूप में सभी के साथ साझा किया। सभा में प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा नृत्य कला का भी प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों से वादन कर समस्त प्रार्थना सभा को मंत्र- मुग्ध किया। करतल ध्वनियों के शोर से समस्त विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के नेतृत्व और उनके मार्गदर्शन के लिए शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। स्कूल की माननीय महोदया और आदरणीय प्रधानाचार्या महोदया ने छात्रों के हृदयस्पर्शी प्रयासों की सराहना की और सभी शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। अंत में, राष्ट्रगान के साथ इस सभा का समापन हुआ। ‘शिक्षकों का प्रभाव कक्षा से परे, भविष्य तक फैला हुआ है।’ – एफ सिय्योन जोसेफ अंधकार से प्रकाश पुंज की ओर ले जाने वाले जी. बी. एन. के शिक्षकवृन्दों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया, हर तरफ प्रसन्नता का माहौल था। उत्सव का शुभारंभ केक काटने के साथ हुआ, जिसमें सम्मानित विद्यालय निदेशिका श्रीमती अनीता सूद जी और प्रेरणा की स्रोत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निशा शर्मा जी ने शिक्षकवृन्दों को सुंदर उपहार और शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई देकर सम्मानित किया । शिक्षकों के लिए कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया और खेलों के विजेताओं को उपहार भेंट करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।सभी के चेहरों पर उत्साह की मनमोहक झलक देखने को मिली। एकजुटता की ख़ुशी चहुँ ओर झलक रही थी। तदोपरांत सिनेमाघर में पूरी मौज-मस्ती के साथ जश्न जारी रहा। सभी जी. बी. एन के सदस्यों ने इन अविस्मर्णीय यादों को अपने दिलों में ताउम्र के लिए संजो लिया।
Related Posts
विधानसभा क्षेत्र होडल के विधायक जगदीश नायर ने रविवार को हसनपुर में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बाल्मीकि समाज को समर्पित सामुदायिक केंद्र व उसके प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया
होडल (विनोद वैष्णव)।विधानसभा क्षेत्र होडल के विधायक जगदीश नायर ने रविवार को हसनपुर में लगभग 20 लाख रुपये की लागत…
प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के अहम के चलते तीनों प्रदेशों में हुई कांग्रेस की हार: यशपाल नागर वरिष्ठ कांग्रेस नेता
यशपाल नागर बोले-हार से सबक ले हरियाणा में एकजुट हो जमीन पर उतरना होगापलवल/फरीदाबाद, 6 दिसंबर। लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ…
एमवीएन विश्वविद्यालय की छात्राओं ने महिलाओं को किया जागरूक
फरीदाबाद (विनोद वैंष्णव ) |एमवीएन विश्वविद्यालय मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाl फार्मेसी…