( विनोद वैष्णव )| विराट हिन्दुस्तान संगम पलवल द्वारा डीसीटीएम महाविद्यालय पलवल में आजादी के वीर क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद जी की पुण्य तिथि मनाई गई, जिसके मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बैंसला जी और विराट हिन्दुस्तान संगम के हरियाणा प्रदेश सचिव श्री दाऊदयाल जी रहे। मंच का संचालन जिला सचिव महेश कुमार जी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करके किया गया। विराट हिन्दुस्तान संगम के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश तेवतिया ने संगठन के राष्ट्र मुद्दो जेसै राम मन्दिर, धारा 370, समान नागरिकता कानून, इतिहास प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र बैंसला जी ने युवाओं में चन्द्रशेखर आजाद जी जैसी देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना पर जोर दिया और डीसीटीएम महाविद्यालय के चेयरमैन डा0 प्रदीप कुमार जी ने युवाओं से पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्र के कार्यों में योगदान देने की अपील की। डीसीटीएम महाविद्यालय के प्रिंसिपल डा0 इकबाल अहमद जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपना योगदान अच्छे डाॅक्टर, वैज्ञानिक, वकील और प्राध्यापक बनकर दे सकते हैं। इसके बाद विराट हिन्दुस्तान संगम के प्रदेश सचिव श्री दाऊदयाल जी ने गर्मजोशी के साथ अपने विचार रखते हुए युवाओं को राष्ट्र के प्रति निष्ठावान और सामाजिक कार्यांे में भाग लेने का आव्ह्ान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विराट हिन्दुस्तान संगम के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश तेवतिया ने की और डीसीटीएम महाविद्यालय की तरफ से कार्यक्रम के प्रभारी श्री मनोज जी व रवि जी रहे। महाविद्यालय के छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और संगठन के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष जयसिंह, कोषाध्यक्ष कपिल, महिला मोर्चा की चंचल, अर्पणा, सोनिया और कार्यकर्ता नरेश, कपिल, सुनील मीणा, सुमित, देवेन्द्र, धर्मेन्द्र, गजेन्द्र, सतवीर, अमित, अजय, अमित, रामानन्द, पुष्पेन्द्र व अन्य उपस्थित रहे।
Related Posts
किडजी सृजन केसर नगर, मानसरोवर के बच्चों द्वारा द्रव्यवती का भ्रमण
जयपुर ( विनोद वैष्णव )। किडजी सृजन केसर नगर के प्री प्राइमरी स्तर के बच्चों ने शनिवार को द्रव्यवती नदी…
डब्ल्यू जे आई के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने आज अपने निर्वाचन के बाद पत्रकारों के समक्ष व्यक्त की
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। वर्तमान समय में सबके लिए आवाज उठाने वाले पत्रकार ही आज शोषित हैं, और तमाम चुनौतियों…
दीक्षा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। दीक्षा पब्लिक स्कूल सेक्टर 91 सेहतपुर में जन्माष्टमी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अर्पण सदन,…