जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी में जोर- शोर से हुआ बालोत्सव का आयोजन

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर लौट के बचपन के वो ज़माने नही आते। “


जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के इन्हीं परिंदों को एक उड़ान देने के लिए जी. बी. एन. विद्यालय द्वारा बालोत्सव का आयोजन किया गया। इस बालोत्सव का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा, संस्कृति, और खेल के माध्यम से प्रोत्साहन प्रदान करना था। समारोह में शिक्षकों ने ही प्रार्थना सभा का मंचन और संचालन किया। शिक्षकों ने छात्रों के उत्साह को बढ़ाने के लिए विभिन्न कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें कई रंग बिरंगी प्रस्तुतियां जैसे हास्य कविता वाचन, हास्य नाटिका और गायन भी शामिल था। छात्रों को शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेलों में भाग लेने का भी मौका मिला ।विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा कई खेल और खाने की चीजों के स्टाल भी लगाए गए। छात्र अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित नज़र आए। इस समारोह के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और सामाजिकता का विकास करने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही, शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की संवेदनशील निदेशिका श्रीमती अनीता सूद जी और विद्यालय की विचारशील प्रधानाचार्या श्रीमती निशा शर्मा जी ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस समारोह का आयोजन का उद्देश्य विद्यालय के बच्चों को समृद्धि और साहस के साथ आगे बढ़ने के लिए एक प्रेरणादायक मंच प्रदान करना था, ताकि वे दृढ़ निश्चय और निर्भयता के साथ अपने सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *