महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन-लवली ने केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार को दोषी बताया

( विनोद वैष्णव ) |गांधीनगर में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिल्ली में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मोदी सरकार व केजरीवाल सरकार के पुतले फूंके। गांधीनगर के महावीर स्वामीपार्क में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है और केंद्र व दिल्ली सरकार दोनों बेतूकी बातों को मूद्दा बना कर देश को गुमराह कर रही है। किसी भी सरकार को जनता की परेशानियों से मतलब नहीं है। महंगाई को रोकने के लिए जबतक सरकार पहल नहीं करेगी तबतक महंगाई से निजात नहीं मिल सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी ने जनता से महंगाई कम करने का वादा किया था लेकिन अब वादा इन सरकार को याद भी नहीं है। ऐसे में जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। इस मौके पर पूर्व निगम पार्षद सुरेन्द्र शर्मा ने कहा का दिल्लीवालों ने अच्छे दिन के लिए वोंट दिए थे और इन सरकारों ने सीलिंग और मंहगाई लाकर आम लोगों को परेशान करने का काम किया है। इस दौरान काफी संख्या में  कांग्रेस कार्यकर्ता केजनरीवाल और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन की शुरूआत कैलाशनगर मेन रोड से शुरू हुई और महावीर स्वामी पार्क पर जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर सुरेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, अंजना शर्मा, शंभू छावड़ा, बलवीर छावड़ा, अमित सूद, वर्धमान जैन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *