फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|आज फरीदाबाद में तिगावं से 2014 में विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रहे गिर्राज शर्मा ने अपने हजारो समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व दिल्ली विधायक एन डी शर्मा व हजारो कार्यकर्ताओं की मौजूदी में विधिवत तरीके से टोपी पहन कर पार्टी के सदस्य बने |गिर्राज शर्मा ने 2014 के विधानसभा के चुनाव में तिगाव से सम्मानजनक 30 हजार वोटों के साथ तीसरे सस्थान पर रहे है | गिर्राज शर्मा जी एक समाज सेवी भी है और अपने क्षेत्र के जाने माने नेता भी है |प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि गिर्राज शर्मा आम आदमी पार्टी की नीतियों से काफी प्रभावित हुए है और एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे और आम आदमी पार्टी द्वारा किये गये दिल्ली की जनता के लिए कामों को हर घर तक लेकर जायेंगे |जयहिंद ने कहा कि फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर की परिवारवाद की राजनीति को अब आम आदमी पार्टी खत्म करेगी | कृष्ण पाल गुर्जर जो कभी घरों से बाहर भी नही निकलते थे आज वो आम आदमी पार्टी आने से जनसभा कर रहे है | सभी राजनीतिक पार्टियाँ आम आदमी पार्टी के आने से बौखला गई है |जयहिंद ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने फ्री पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएँ, पुराने बिल माफ़ किये गये, हस्पतालों में फ्री टेस्ट , दवाइयां ,प्राइवेट सकूलों में बढ़ी हुई फ़ीस लौटाई गई , पुरे प्रदेश में किसानो को सबसे ज्यादा 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा, शहीद के परिवार, टीचर ,पुलिस कर्मचारी, डीटीसी कर्मचारी की शहादत पर 1 करोड़ की आर्थिक सहयता, छात्र – छात्राओं को 10 लाख तक बिना गारंटी लोन, सबसे सस्ती बिजली , आंगनवाडी कर्मचारियों की दुगुनी तनख्वाह आदि कई सुविधाए दिल्ली की जनता को दी गई |जयहिंद ने कहा कि भाजपा हरियाणा के भाईचारे का चारा बना कर खा गई, हरियाणा में कश्मीर जैसे हालात कर दिए है , ये दिन पैरामिलटरी फोर्सेज को बुलाया जा रहा है, आये दिन फोन सेवाएँ बंद हो रही है |जयहिंद ने कहा कि कांग्रेस पगड़ी गैंग बन चुकी है और 10 साल में सिर्फ किसानो की जमीन ही हडपी है हुड्डा साहब ने |जयहिंद ने इनेलो पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आधी पार्टी तो जेल में है और बाकि बची आधी परिवारवाद की राजनीती में उलझी पड़ी हैजयहिंद ने कहा कि पुरे प्रदेश में कुछ चुनिन्दा परिवार राज कर रहे है और हरियाणा के भाई-चारे , हरियाणा के किसानो व हरियाणा की जनता को बेच खा रहे है |जयहिंद ने अपील की कि वे एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखे जैसे काम दिल्ली में किये है उसी तरह हरियाणा में भी होंगे और दिल्ली में जो कहा सो किया |जयहिंद ने कहा कि अमित शाह की रैली में भाजपा 10 करोड़ रूपये भी खर्च करके 10 हजार लोग नही जुटा पाई और हुड्डा साहब 10 साल मुख्यमंत्री रहे पर वे 5 हजार लोग भी अपनी रथ यात्रा में जुटा पाए |जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी तो सिर्फ पीले चावल बाँट रही है और जनता के पैसे पर ही 25 मार्च हिसार “हरियाणा बचाओ” रैली करेगी |
Related Posts

जीव को हमेशा अच्छे कर्म के लिए तत्पर रहना चाहिए : धीरज कृष्ण ठाकुर
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): सैक्टर -3 मधुबन पार्क में न्यू रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस…
सूर्यावीर सिंह चंदीला ने CBSE 12वीं की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन, अकाउंटेंसी में रिकॉर्ड 100 अंक हासिल कर बने टॉपर
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -79 में स्थित एमरॉल्ड कान्वेंट स्कूल की कक्षा बारहवीं का सीबीएसई परीक्षा…
हरियाणवी संस्कृति की अमिट छाप छोड़ गई विरासत की सांस्कृतिक प्रदर्शनी**देसी-विदेशी पर्यटकों में हरियाणा का ‘आपणा घर’ रहा आकर्षण का केन्द्र*
फरीदाबाद:* 37वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के अंतर्गत 2 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित मेले में विरासत हेरिटेज विलेज…