पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 2K24 का आयोजन किया गया। उत्सव के प्रथम दिवस का सुभारंभ मुख्य अतिथि एमटीवी इंडिया फेम एलिना चौहान, विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा ने द्वीप प्रवज्लित करके राष्ट्रीय गान के साथ किया। डॉक्टर अरुण गर्ग ने कहा की में चाहता हूं की मेरा छात्र सुशिक्षित होने के साथ साथ एक सामाजिक नागरिक भी बने। उन्होंने कहा की अपने विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए हम अच्छी कंपनियों और अच्छे लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं। डॉक्टर एन पी सिंह ने कहा की एमवीएन विश्विद्यालय जिस उद्देश्य के साथ स्थापित की गई है वह उद्देश्य पूरा हो रहा है और जल्दी ही एमवीएन एनसीआर क्षेत्र का नंबर एक विश्विद्यालय होगा।
नरेंद्र विवेक आहूजा ने बताया कि कोई भी उत्सव बिना किसी सामाजिक कार्य के अधूरा रहता है इसलिए इस उत्सव के दौरान रक्त दान, नेत्र जांच और नेत्र दान संकल्प का भी आयोजन किया गया है। उत्सव के प्रथम दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता एकल गायन, नुक्कड़ नाटक, श्लोक वचन, पोस्टर मेकिंग, बॉलीवुड क्विज, बेस्ट सेल्फी, वेब पेज डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग, डिबेट, स्लोगन राइटिंग, सामूहिक गायन, एकल नृत्य, फैशन शो इत्यादि का आयोजन किया गया और विजेताओं को उचित इनाम भी दिए गए। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के उत्सवों का समय समय पर होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि ये उत्सव विद्यार्थियों के मानसिक स्तर को बढ़ाते हैं। इस उत्सव के प्रायोजक मुख्य रूप से सिस्टोपिक लेबोरेटरीज, केसी प्रशांत पैथ लैब, पप्पन प्लाजा होटल, केक स्पॉट, मोरेंगो एशिया हॉस्पिटल, मेडिकल लाइट, वीएलसीसी, स्टोरिया, मेक्शोबुल रहे। उत्सव के दूसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे और मुख्य आकर्षण केंद्र इंदीप बख्शी द्वारा स्टार नाइट प्रर्दशन होगा।