पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय में 14,15,16 मार्च को होने वाले तीन कार्यक्रमों अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस, जॉब फेयर कम एचआर सम्मिट और दीक्षांत समारोह के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य मीडिया प्रभारियों के द्वारा इन आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत कराना था। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने कहा की इस अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य विधार्थियों को उनके क्षेत्र में नए अवसरों के बारे में अवगत कराना हैं। उन्होंने बताया की इस कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद दत्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, सिस्टॉपिक, बीके सीकरी, अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ फार्मा एंटरप्रेनर, डॉक्टर मोंटू पटेल, अध्यक्ष पीसीआई, धनेश अधलक्खा, अध्यक्ष एचएसपीसी, डॉक्टर अतुल नासा, अध्यक्ष आईपीजीए रहेंगे।
दूसरे कार्यक्रम जॉब फेयर कम एचआर सम्मिट के बारे में बताते हुए कहा की इसका मुख्य उद्देश्य न केवल एमवीएन बल्कि दूसरे संस्थानों के विधार्थियों को भी रोजगार दिलाना है। उन्होंने बताया की तीसरे कार्यक्रम दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केके अग्रवाल, एक्सचेयरमैन एनबीए विधार्थियों को डिग्री और मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल देंगे।उन्होंने यह भी कहा की इस बार एमवीएन विश्विद्यालय कई नए कोर्स की भी शुरुआत करने जा रहा है ताकि हमारे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उठाया जा सके। उन्होंने अंत में सभी मीडिया प्रभारियों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा की मीडिया प्रभारी किसी भी संस्थान और समाज की जान होते हैं जो किसी भी अच्छे या बुरे के बारे में लोगों को अवगत कराते हैं। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा, अकादमिक समन्वयक डॉक्टर योगेंद्र सिंह, फार्मेसी डीन डॉक्टर तरुण विरमानी और अन्य विभागों के डीन ने भी मीडिया का आभार व्यक्त किया।