तिगांव विधानसभा क्षेत्र में टॉर्च बीयर्स कॉनवेंट स्कूल, भैंसरवाली(तिगांव) के कक्षा बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा में परचम लहराया। सी. बी. एस. ई द्वारा घोषित सीनियर सैकेंडरी और सैकेंडरी परीक्षा परीक्षा के परिणाम में टॉर्च बीयर्स कॉनवेंट स्कूल, भैंसरवाली(तिगांव) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बारहवीं कक्षा में स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने 80.00% से ऊपर अंक प्राप्त किए। सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में खुशी ने (95%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्रियांशी(93.20%) अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान एवं खुशी(91.%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अंजली अधाना(91%), अंजलि नागर (90.02%), मोनिका क्लेर(90%), चंचल(86%), मिनी(84.2%), अंकित रावत(84.02%) ऊष्मी(84%) मानसी(84%), पारस(83.04%) ,तनीषा (83%),हर्ष(82.04%) ने अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया तथा मेरिट मे जगह बनाई। विषयवार उच्चतम अंक – राजनितिक विज्ञान(99), भौतिक विज्ञान (90), रसायन विज्ञान(95), ,बिजनेस स्टडीज (94), बायोलॉजी (95),अर्थशास्त्र (90), इतिहास(97) तथा हिन्दी (93) अंक व अंग्रेजी में (95)प्राप्त किये|
कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए। इनमे से मयंक(92.2%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अंजलि (90.2%)प्राप्त कर दूसरा एवं प्रीत पीलवान(90%)अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, रोहन(89.02%), राहुल (89%), हर्षिता (87.20%), रिया(84%),तमन्ना(82.4%)अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया तथा मेरिट में जगह बनाई। विषयवार उच्चतम अंक – विज्ञान (87), गणित (92), सामाजिक विज्ञान (95), अंग्रेजी (87), हिन्दी (95) अंक प्राप्त किये अन्य विद्यार्थियों ने भी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की ।
स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा। कक्षा बारहवीं और दसवीं के उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों ने स्कूल की प्रिंसिपल (श्री अंजुली कौशिक ) और अपने सभी अध्यापको के मार्गदर्शन व कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद दिया और दोनों कक्षाओं के उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के माता पिता ने स्कूल के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल की भूरि – भूरि प्रशंसा की और दोनों कक्षाओं के उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों ने भावी कक्षा बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझे किये और उन्हें अच्छे अंको के लिए प्रेरित किया। स्कूल के चेयरमैन श्री ओमदत्त कौशिक़ ,प्रिंसिपल श्रीमती अंजुली कौशिक, एवं अध्यापक वर्ग ने इस शानदार परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों को व उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं देकर उत्साह वर्धन किया और उनके सफल भावी जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दी। इसी के साथ श्रीमती अंजुली कौशिक ने सभी अभिभावकों को विद्यालय पर विश्वास जताने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।