( विनोद वैष्णव ) || साल 2000 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात करने वाले अभिनेता रितिक रोशन अपने इस सफर में विभिन्न तरह के किरदार निभा चुके है। रितिक के अभिनय और डांस का हर कोई दीवाना है और अब अभिनेता पहली बार बायोपिक “सुपर 30” में नज़र आने वाले है।अभिनेता कुछ दिनों पहले ही वाराणसी में फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहली बार गए रितिक ने अपनी माँ और बहन के लिए वहाँ कुछ खास शॉपिंग की | सूत्रों की माने तो, “वाराणसी अपने प्रामाणिक बनारसी साड़ियों में लोकप्रिय हैं, इसलिए रितिक ने इस मौका का सबसे ज्यादा फायदा उठाया और स्नेह के साथ अपने परिवार की दो सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं के लिए साड़ी की खरीदारी की। अभिनेता ने दो साड़ियाँ खरीदी, एक अपनी माँ के लिए और एक अपनी बहन सुनैना के लिए। रितिक दोनो के ही काफी करीब है। इसिलए अभिनेता को खुशी है कि अपनी ज़िंदगी की दो सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं के लिए अनोखा तोहफ़ा लेने में सक्ष्म रहे। रितिक का मानना है कि वह वाराणसी से अपनी माँ और बहन के लिए इससे बेहतर कोई और तोहफ़ा नहीं ले सकते थे।”जाहिर है कि पिंकी और सुनैना दोनो को ही रितिक का यह विचारशील उपहार खूब पसंद आया। चूंकि अभिनेता को अपनी मां और बहन की पसंद के बारे में अच्छी तरह से पता था, उन्होंने अलग-अलग डिजाइन और रंगों की साड़ियाँ लेने का फैसला किया। सूत्रों का कहना है कि,”दोनो ही महिलाएं रितिक के इस तोहफे से काफी अभिभूत थी, खासकर जब उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान साड़ी खरीदने का फैसला किया।”
Related Posts
प्रोफ़ेशनल टीम के द्वारा चुनावी कैम्पेन मैनेज करते है सौरभ सम्राट
( विनोद वैष्णव )| उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश, राजिस्थान हरियाणा और दिल्ली के काफी नेताओं का चुनावी कैम्पेन मैनेज कर चुके है…
फ़रीदाबाद में फिर लगेगा फिल्मों का मेला, बड़ी हस्तियाँ भी करेंगी शिरकत
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|फ़रीदाबाद का नाम अब फिल्मी दुनिया के लिए नया नहीं है । क्योंकि ना सिर्फ यहाँ के…
शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में स्वंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया
नवी मुंबई (रूबी सिंह )|शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में स्वंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया…