( विनोद वैष्णव ) |सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले में वैजले के शुद्व शाकाहारी व्यंजनों ने धूम मचा रखी है। मेला घूमने आने वाले देसी पर्यटकों के साथ साथ अब विदेशी भी इन व्यजंनों के दिवाने हो गए है और वे इसके पैकेड व्यजनों को विदेश भी लेकर जा रहे है। वैजले फूड कोर्ट स्टॉल का नंबर एफ 28 है और गेट नम्बर.2 के पास स्थित है1 वेजले के स्टॉल पर आकर आप नॉनवेज का जायका वैज में ले सकते है क्योकि इसके सोया से बने उत्पाद लोगों को दिवाना कर रहे है। वैजले के सोया सीख कबाबा, सोया शमी कबाब, सोया इंडि फराईस, सोया लेग पीस, सोया सलाईस, सोया चिका-रोगन जोश, सोया इटेलियन पास्ता, सोया नूगेट्स, सोया बर्गर पेटीज़, सोया नूडल्स, सोया वेगेट, सोया चिक्का, सोया इडि चॉप जो शुद्व सोयाबीन से बनाए गए है जोकि आपको स्वादिष्ट लगेगें ब्लकि आपको नानवेज का भी मजा देगें। वैजले के कंपनी के डायरेक्टर लक्ष्मण दास बजाज ने बताया कि बहुत से लोगों ने उनका उत्पाद चखने के बाद नॉनवेज खाना छोड़ दिया है क्योकि नॉनवेज का जायका उन्हें वैजले में मिल गया है जो उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होने कहा कि उनके उत्पाद को टेड्र फेयर में भी लोगों ने लाजवाब और एक अलग खोज बताया था। वैजले के ही अमित बजाज ने बताया कि हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं है हम तो सिर्फ है देश की जनता को शुद्व व शाकाहारी भोजन परोसना चाहते है ताकि लोगों को स्वाद के साथ साथ उनकी सेहत भी बरकरार रहे। अमित बजाज ने कहा कि लोगों के आर्शीवाद और प्यार से उनके यह व्यजनं विदेशियों में भी लोकप्रिय हो रहे है। https://www.youtube.com/watch?v=ZdgvZoBg1-g
Related Posts
युवा कांग्रेसी नेता मनमोहन भड़ाना के रोजा इफ्तार पार्टी में पहुचे राष्टीय कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
( विनोद वैष्णव )| रमजान के पवित्र महीने के अवसर पर सूरजकुंड रोड स्थित भड़ाना फॉर्म हाउस में रोज इफ्तार…
फ़िल्म “अय्यारी” में एक बार फिर दिखेगा नसीरुद्दीन शाह का कॉमन मैन लुक
Vinod Vaishnav | फ़िल्म “ए वेडनेसडे” में आम आदमी की भूमिका से हर किसी को मोहित कर देने वाले बेहतरीन…
सूरज कुंड मेले के दौरान 0129 – 2988666 नम्बर हेल्पलाइन आमजन की सुविधा के लिए रखी गई
फरीदाबाद Vinod vaishnav |आगामी 2 से 18 फरवरी 2018 तक सूरज कुंड पर्यटन स्थल मेला प्रांगण में आयोजित होने वाले…