Vinod Vaishnav |यामी गौतम ने ‘बत्ती गुल मीट चालू’ के साथ 2018 की दमदार शुरुवात कर दी है।घोषणा के कुछ दिन बाद, फिल्म की निर्माता ‘प्रेरणा अरोड़ा’ के साथ अभिनेत्री पहली बार सार्वजनिक तौर पर नज़र आई। यामी गौतम ने निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।एक विशेष समारोह में यामी खूबसूरत सफ़ेद पोशाक में नज़र आई।अभिनेता-निर्माता की यह जोड़ी नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए नज़र आई।यामी गौतम ने ट्वीटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा,”एक नई यात्रा और यह खूबसूरत इंसान.. #PrernaaArora #BattiGulMeterChaalu @kriarj”काम की बात करे तो,”यामी गौतम जल्द ही शाहिद कपूर और वाणी कपूर के साथ फ़िल्म ‘बत्ती गुल मीट चालू’ में नज़र आएंगी।यामी गौतम ने काबिल में एक दृष्टिहीन लड़की के किरदार से हर किसी को मंत्रमुक्त कर दिया था, जहां उनके अभिनय को समीक्षकों और दर्शकों दोनो ने ही समान रूप से खूब सराहा था।
यामी गौतम ने निर्माता के साथ ‘बत्ती गुल मीट चालू’ की यात्रा शुरू की!
