(विनोद वैष्णव) पलवल | एम वी एन विश्विद्यालय के फार्मेसी संकाय ने एशियन क्लिनिक फरीदाबाद पलवल के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे मितरोल, औरंगाबाद, गोपालगढ़, श्रीनगर औऱ गुधराणा इत्यादि गाँव से लोगों ने आकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर एशियन क्लीनिक के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ.आशुतोष श्रीवास्तव( हड्डी रोग विशेषज्ञ ) डॉ. गीतिका वर्दी ( हृदय रोग विशेषज्ञ) डॉ अमित कुमार सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट) ने सभी लाभार्थियों का निशुल्क परीक्षण व परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर सभी लोगों का ईसीजी, रक्तचाप औऱ शुगर नामक जांच किए गए और उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया। सभी लोगों को खान पान, रहन सहन के बारे में जागरुक किया और कहा कि हमें नाश्ते में संपूर्ण आहार का 50 प्रतिशत सुबह नाश्ते में ले लेना चाहिए 30प्रतिशत दोपहर के खाने में और बचा हुआ 20 प्रतिशत रात के खाने में ले लेना चाहिए। मुख्यतः रात का खाना 7:00 से 8:00 के बीच में या सोने से 2 घंटे पहले हमें ले लेना चाहिए । एक संपूर्ण स्वस्थ शरीर व मन के लिए पैदल चलना और शरीर में जल को संतुलित रखना अति आवश्यक होता है और आजकल की दिनचर्या में व्यक्ति ना तो शारीरिक परिश्रम करता है और ना ही जल की उचित मात्रा का सेवन करता है जिस कारण हमें कई बीमारियां हो जाती है इस अवसर पर एम वी एन विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. जे. वी. देसाई ने कहा कि स्वस्थ तन मन के लिए हमें अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करना अति आवश्यक है हमें अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करना ही पड़ेगा नहीं तो हमारी आने वाली पीढ़ी को कई समस्याओं का सामना करना होगा।इस अवसर पर फार्मेसी संकाय की डीन डॉ. ज्योति गुप्ता विभागाध्यक्ष तरुण विरमानी सहित सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ डॉक्टरों व शिविर में आए सभी व्यक्तियों की सेवा में तत्पर खड़ा रहा। अंत में एम वी एन विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार महोदय डॉ. राजीव रतन जी ने सभी का धन्यवाद प्रस्तुत किया और कहा कि विश्विद्यालय आगे भी ग्रामीणों के हितों के लिए इसी प्रकार कार्य करती रहेगी और इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में 168 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
Related Posts
एम वी एन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया
पलवल (विनोद वैष्णव )|एम वी एन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का…
युवा भाजपा नेता अमन गोयल द्वारा फरीदाबाद से श्रद्धालुओं की बस को शिरडी साईं धाम के लिए किया रवाना
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पूर्व मंत्री विपुल गोयल के भतीजे ओर युवा भाजपा नेता अमन गोयल द्वारा कार्यालय सागर…
हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल सार्वजनिक और व्यवसायिक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है
पलवल ( विनोद वैष्णव ) | एच.एस.पी.सी हरियाणा के अध्यक्ष धनेश अदलखा, एच.एस.पी.सी, एग्जीक्यूटिव मेंबर कैलाश खन्ना, एच.एस.पी.सी मेंबर वेद प्रकाश,एच.एस.पी.सी ट्रेझर अमित नागपाल का कहना…