फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने 20 से 26 जनवरी तक जीवीएम गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत में एक सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया | महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि शिविर की कुल 200 एनएसएस स्वयंसेविकाओं में से महाविद्यालय की तरफ से दस स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। दस स्वयंसेविकाएं श्रेष्ठा, वसुंधरा, सोनाली, खुशी, महिमा, डिंपल, सुधा, इशिका, सुहानी, व महक शामिल रहे जिन्होंने शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इन प्रतियोगिताओं में सुहानी ने नुक्कड़ नाटक में तृतीय स्थान और वसुंधरा ने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शिविर के दौरान आत्मसात किए गए मूल्यों और जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना रहा जिससे सभी को नई आशा और उद्देश्य मिले। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र ढुल और मिस कविता शर्मा ने स्वयंसेविकाओं का स्वागत किया।
गुरुग्राम, मानेसर | रोड़ सेफ्टी कार्निवल में होंडा ने किया रोड सेफ्टी चैंपियन का सम्मान