फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने सरस्वती महिला महाविद्यालय, पलवल में आयोजित प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय उड़ान फेस्ट 3.0 में तीसरी बार ओवरऑल ट्रॉफी हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाई। महाविद्यालय के छात्रों ने 15 कार्यक्रमों में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 10 प्रभावशाली पुरस्कार जीते। उनके शानदार प्रदर्शन के परिणामस्वरूप सभी विजेताओं को कुल ₹18,300 का नकद पुरस्कार मिला। इस जीत के साथ महाविद्यालय ने सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में उसके वर्चस्व को और मजबूत किया। गीत भजन(एकल ), भाषण और अंग्रेजी वाद-विवाद पक्ष व विपक्ष दोनों ही श्रेणियों में महाविद्यालय ने चार प्रथम पुरस्कार हासिल किये |
दीवार पेंटिंग, ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग व कार्टूनिंग में तीन द्वितीय पुरुस्कारों पर कब्ज़ा जमाया | ऑनलाइन स्लोगन लेखन, हिंदी वाद-विवाद पक्ष व विपक्ष दोनों ही श्रेणियों में छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार तीसरी जीत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महाविद्यालय की उत्कृष्टता साबित होती है | यह जीत छात्रों, शिक्षकों और संपूर्ण ईमा सेल समिति की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने छात्रों और समिति के सदस्यों को उनके अथक प्रयासों और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।