पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने रखी न्यू गुरुग्राम के पहले पुलिस स्टेशन की आधारशिला

0
Gaurav Bhalla, MD, Vatika Hotels showing the design of the police station to CP Sandeep Khirwar

 गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ): वाटिका ग्रुप के प्रबंधन संस्थान एनवायरो की पहल द्वारा गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने नए गुरूग्राम के पहले पुलिस स्टेशन के निर्माण के लिए वाटिका इंडिया नेक्स्टसेक्टर 83 में नींव रखी। इस पुलिस स्टेशन से आस- पास एवं साथ ही सेक्टर 81 से 88 तक के क्षेत्रों की निगरानी की जा सकेगी |इस कार्यक्रम में वाटिका होटल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गौरव भल्ला एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे |उद्घाटन के अवसर पर श्री संदीप खिरवार ने कहा कि- “न्यू गुरूग्राम में इस पहल हेतु हम वाटिका और एनवायरो के प्रयासों की सराहना करते हैं शुरुआत में इस पुलिस स्टेशन में 35 से 40 पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया जायेगा तदोपरांतइनकी संख्या बढ़ाकर 100 से 120 तक कर दी जाएगी बढ़ते हुए साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक साइबर विभाग भी स्थापित किया जाएगा। यह न्यू गुरुग्राम में पहला पुलिस स्टेशन है जो डीसीपी मानेसर की देखरेख में होगा |यह पुलिस स्टेशन डेवलपर वाटिका द्वारा प्रस्तावित क्षेत्र में पुलिस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा तथा इसका नाम पुलिस थाना- वाटिका इंडिया नेक्स्ट होगा |इसको10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में ३ मंजिल ईमारत के रूप में बनाया जाएगा वाटिका ग्रुप ने पहले से ही क्षेत्र निगरानी के लिए ड्राइवरों के साथ तीन पीसीआर वैन प्रदान किए हैं और निकट भविष्य में और अधिक उपलब्ध कराएंगे। साथ ही एनवायरो जो वाटिका ग्रुप की सुविधा प्रबंध इकाई है यहाँ के सभी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है एवं क्षेत्र में बेहतर सतर्कता के लिए सभी प्रमुख प्रवेश और निकास गेट्स और टाउनशिप की क्षेत्र की सड़कों पर इन्फ्रा- रेड सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। एनवायरो गुरुग्राम पुलिस के साथ सीसीटीवी के लाइव फुटेज को बेहतर निगरानी व्यवस्था के लिए साझा भी करेगा टीम एनवायरो गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी |एनवायरो ने पहले से ही एनवायरो मोबाइल अप्लिकेशन के जरिये विजिटर मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया हुआ हैजिससे सोसाइटी में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश से बचा जा सके तथा साथ ही इस एप के द्वारा निवासियों और आने वाले आगंतुकों से आसानी से मुलाकात का प्रबंधन किया जा सकता है परिसर में अनाधिकृत लोगों के आने जाने पर नज़र रखने के लिए सभी वाहनों को प्रमुख प्रवेश और निकास द्वार पर निगरानी रखी जाती है |पुलिस स्टेशन के शिलान्यास के अवसर पर वाटिका इंडिया नेक्स्ट की निवासी रूचि गोयल ने कहा कि – हम इस पहल के लिए गुरुग्राम पुलिस और एनवायरो टीम के आभारी है जो निश्चित रूप से इस टाउनशिप एवं आस पास के क्षेत्रों की सुरक्षा को मजबूत बनाएगा |”वाटिका होटल के प्रबंध निदेशक गौरव भल्ला ने इस अवसर पर कहा कि – “ नए पुलिस स्टेशन का यह आधारशिलान्यू गुरुग्राम के सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के हमारे प्रयास के उपलब्धि में एक और मिल का पत्थर हासिल किया है |यह हमारे किये जा रहे प्रयासों में नए तकनिकी के साथ लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा एनवायरो मोबाइल एप में विजिटर मैनेजमेंट की सुविधा इस दिशा में एक ऐसा ही कदम है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *