चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )| हरियाणा के पंचकूला जिला में चैत्र नवरात्र मेला के छठे नवरात्रे तक श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक करोड़ 5 लाख 66 हजार 969 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और 4 लाख 6 हजार 960 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इसके अलावा छठे नवरात्र तक श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर में सोने के 49 तथा चांदी के 827 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार ने बताया कि नवरात्र के छठे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 19 लाख 14 हजार 409 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और कुल 64 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। छठे नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमाता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 7 तथा चांदी के 152 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि छठे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में 14 लाख 96 हजार 257 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 14 हजार 152 रुपये की राशि अर्पित की गई। इसी प्रकार, श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 7 तथा चांदी के 124 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए जबकि श्री काली माता मंदिर कालका में चांदी के 37 नग श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में भेंट किए गए। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 43 हजार तथा काली माता मंदिर में 21 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में यूएसए के 14 डालर, कैनेडा के 40 तथा ऑस्ट्रेलिया के 25 डालर के अलावा इंग्लेंड के 10 पाउंड भी दान स्वरूप अर्पित किए गए।
Related Posts
ग्राम पंचायत को सौंपा परशुराम मंदिर की देखभाल का जिम्मा
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : भगवान परशुराम मंदिर कुलैना की देख-रेख का जिम्मा ग्राम पंचायत कुलैना को सौंप दिया गया…
जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने किया मीटिंग का आयोजन
फरीदाबाद 15 जनवरी। जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने सेक्टर-23 संजय कालोनी फरीदाबाद स्थित ए.पी.…
जानिए एसीपी राजेश चेची के किस क्रांतिकारी कदम से बढ़ा हरियाणा पुलिस का सम्मान
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव /ब्रजेश भदौरिया )। अब तक हरियाणा पुलिस में लोगों से रिश्वत लेते हुए तो सुना होगा लेकिन किसी…