बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव )- विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 37 में चावला कॉलोनी 100 फुट रोड T- पॉइंट से गायत्री मंदिर होते हुए गुडगाँव कैनाल तक 53 लाख रूपये की लागत से बनने वाली RMC रोड का नारियल फोड़ कर शुभारम्भ किया बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी 2016 में आयोजित रैली में विधायक जी ने इस रोड के लिए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से फण्ड मुहैया करवाने का अनुरोध किया था जिसे मुख्यमंत्री जी ने मंजूरी प्रदान कर दी है फण्ड की व्यवस्था होते ही नगर निगम फरीदाबाद ने आज कार्य की शरुआत कर दी इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने विधायक जी का फूलमालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कि कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है समूचे बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति पर है और बल्लगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस मौके अवसर पर क्षेत्र के पार्षद दीपक चौधरी,चाचा के.जी.गोस्वामी ,महेश गोयल,संजीव बैंसला,प्रेम खट्टर,वीरेंदर मनचंदा ,बिट्टू पंजाबी,नरेश चुघ,कुश छाबड़ा,अनिल गोयल,डालचंद ठाकुर,बिजेन्दर साहू,लखमी अरोड़ा,हरिओम गोयल ,भीमसेन गोयल,दर्शन राठी ,लवेश लाला नगर निगम के एस.डी.ओ जगबीर बैंसला तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्य कर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे I
53 लाख रूपये की लागत से बनने वाली RMC रोड का विधायक मूलचंद शर्मा ने नारियल फोड़ कर शुभारम्भ किया
