फरीदाबाद में हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद में हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के सभी जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसकी अध्यक्षता राज्य महासचिव प्रीतम भारद्वाज ने की। फरीदाबाद यूनिट की तरफ से अध्यक्ष जसविंदर पाल सिंह व महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। एवं कम्पनियों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आव्हान किया। इस बैठक में राज्य प्रधान दीपक सिंह व राज्य महासचिव प्रीतम भारद्वाज ने बताया कि कुछ दवा क�पनी निजता के अधिकार के उल्लंघन का प्रयास करने कोशिश कर रहीं जो कि एक उत्पीडऩ हैएऔर एक गंभीर विषय है। उन्होंने दवा प्रतिनिधियों के विभिन्न अधिकारों के बारे में चर्चा की तथा आगे स्वर्णिम भविष्य बारे में कामना की गई।
फरीदाबाद के साथ सभी जिलों की यूनिट को हरियाणा राज्य प्रतिनिधि संघ के राज्यस्तरीय और इकाईस्तरीय संदेशों को विशेष रूप से अनुशासनपूर्वक मानने को कहा। ये जानकारी फरीदाबाद इकाई के प्रमुख जसविंदर पाल सिंह जी ने दी है। इस बैठक फरीदाबाद यूनिट की ओर से उपस्थित से उपस्थित  कपिल गोयल, अनिल गेरा, कुलभूषण वशिष्ठ, ज्वाला प्रशाद, अनिल तवंर, प्रदुमन पराशर, व अन्य जिलों से उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से उपस्थित श्री जयपाल छोकर, प्रशांत मदान,आदित्य रावत, विनय शर्मा, कुलवंत राय,प्रयास,नवनीत कम्बोज,बिजेंद्र सिंह, शमशेर राणा,जसबीर जांगड़ा,अनिल सैनी,विशाल शर्मा, धर्मप्रीत सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *