K.C.M. की नेहा गोयल नें किया MBBS परीक्षा में नाम रौशन

( विनोद वैष्णव ) ।KCM WORLD SCHOOL की विद्याधाम क्लासेज के छात्रों ने कल घोषित हुए MBBS-NEET के नतीजें में शानदार प्रदर्शन किया तथा डॉक्टर बनने के सपने को साकार किया। नेहा गोयल (जनरल श्रेणी में) सर्वाधिक 599 अंक लेकर ALL INDIA RANK 1614 प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहीं। इसके अलावा मनीषा, पायल, रिंकी व अमीषा नें भी 500 से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीँ आरक्षित श्रेणी में ALL INDIA RANK 1936 प्राप्त करके अमित प्रथम स्थान पर रहे। 9 छात्रों नें 400 से 500 के बीच अंक प्राप्त किए, जिनके नाम है- भूमिका, रोहन, अमित, कृष्णा, यशी, कृष्णा गोला, कीर्ति, निकिता व बरखा। प्रधानाचार्य पारुल भरद्वाज नें बताया कि एन सभी छात्रों नें स्कूल की क्लासेज के बाद प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढाई की हैं। विद्यालय प्रबंधक नें सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी। विधार्थियों नें नजो अपनी सफलता का श्रेय विद्याधाम क्लासेज के शिक्षकों तथा विधालय प्रबंधक को दिया।
मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल भरद्वाज नें बताया कि विद्याधाम क्लासेज में IIT तथा MBBS की परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए शिक्षकों की मार्गदर्शन के बदौलत KCM के विधार्थी लगातार इन प्रतियोगी परीक्षायों में सफलता प्राप्त करते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *