एशियन अस्पताल द्वारा गांव अटाली में चैपाल मीटिंग आयोजित की
Posted by: admin | Posted on: December 16, 2017
Vinod Vaishnav । एशियन अस्पताल द्वारा गांव अटाली में एक चैपाल मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें गांव के करीब 150 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान एशियन अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ. पंकज हंस द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई, और लोगों की ब्लड शुगर और रक्तचाप की निःशुल्क जांच व परामर्श भी दिया गया। इस दौरान डाॅ. पंकज हंस ने लोगों को हर्निया, बवासीर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हमें अनेदखी नहीं करनली चाहिए, बल्कि तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करना चाहिए, ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके और उसका समय पर इलाज कर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर मनोज भाटी बीजेपी मण्डल, विधानसभा पृथला, अमित चैधरी, तारा चैधरी, राजपाल शाहजहांपुर और रघुराज राठी छांयसा से मौजूद रहे।