IIT-JEE ADVACE  टापर तुषार जैन बनना चाहता साफ्टवेयर इंजिनियर

पलवल( विनोद वैष्णव )  | तुषार IIT से B.TECH करने के बाद अपनी कम्पनी बनाना चाहता है जिससे वह अपने होडल क्षेत्र जो कि बहुत ही पिछड़ा है का विकास करना चाहता है । वह एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना चाहता है । तुषार ने बताया कि वह स्कूल के हॉस्टल में ही रहकर IIT की तैयारी कर रहा है तथा प्रतिदिन 6-7 घंटे पढाई करता है तथा उसकी अध्यापकों की टीम हमेशा उसकी पढाई में मदद करने के लिए तत्पर रहती है सभी अध्यापक उसके साथ हास्टल में ही रहते हैं इस सफलता के लिए तुषार जैन ने अपने माता –पिता अध्यापकों तथा स्कूल की प्रबधक कैमिटी का विशेष योगदान बताया इस प्रकार की परीक्षाओं में बच्चे का लग्न के साथ मेहनत करना बहुत जरूरी हैं सफलता पाने के लिए शान्त रहना भी बहुत आवश्यक है ।Distt- Palwal Rank- 1,All India Rank –  490

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *