सामाजिक संस्थाओ ने किया पौधा रोपण

(एस पी सिंह /विनोद वैष्णव) | शहीद प० चंद्रशेखर आजाद चौक सेक्टर -2, बल्लबगढ़, पर अखिल भारतीय ब्राम्हण सभा व भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त आयोजन वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्या अतिथि पंडित सुरेन्द्र शर्मा (बबली) व विशिष्ट अतिथि बी बी कथूरिया सचिव रेड क्रोस, डॉ० एम पी सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स, ने अपने बिचार रखे, कहा प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए इस तरह से पेड़ पौधे लगते रहना चाहिए और इस नेक कार्य में आम समाज को बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. इस अबसर पर मुख्या अतिथि द्वारा पीपल, बढ़, बेल, कचनार, जट्रोफा, हारश्रींगार सहित कई तरह के पर्यावरण उपयोगी ब्रिक्षारोपन करते हुवे पर्यावरण के उज्वल भविष्य की शुभकामना की.
इस महत्वपूर्ण अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश शास्त्री ने बताया की हमारा ट्रस्ट “पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ” का नारा लेकर वन महोत्सव कार्यक्रम बिभिन्न संस्थाओं और वन विभाग के साथ मिलकर कर रहे है. जो भी ब्यक्ति इस पुण्य कार्य में हमारे साथ मीलकर चल रहे है उन सभी का अभिनन्दन व स्वागत करते है.
इस कार्यक्रम के अवसर पर अनीता पराशर (बीजेपी सचिव महिला मोर्चा), वरिष्ट पत्रकार मुकेश पाठक, सरपंच मोहन हरी अशोक, पंडित एल आर शर्मा, सुरेन्द्र नटनागर, जीतेन्दर आरएसएस कार्यकर्ता, पंडित चीकू, पंडित भीमा, पंडित भूरा, कृष्णकांत, ललित, मोहित, धीरज, देवराज, आनंद, नविन, योगेश, बंटी सहित दोनों संस्थाओ के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.