फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया l बच्चों ने नाटक के माध्यम से आजादी को बरकरार रखने का संदेश देते हुए तथा राष्ट्र को एकता व अखंडता में बांधने का गीत प्रस्तुत कर अभिभावकों व दर्शकों का मन मोह लिया समाज में फैली हुई कुरीतियों को भी दूर करने का संदेश दिया ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके l स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा जी व प्रिंसिपल बी. पी. भट्ट ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए इनाम वितरित किए तथा बताया कि विद्यार्थियों तथा समाज को अपने देश की रक्षा की जिम्मेदारी उठानी चाहिए ताकि देश की अखंडता को कोई हानि ना पहुंचा सके l देश की आजादी शहीदों की शहादत का परिणाम है, और इसे पूर्ण रूप से निभाने की जिम्मेदारी समाज के हर वर्ग की होनी चाहिए l
बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
