फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमे जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत देश मे लोकतांत्रिक प्रकिया अपनाई गई है और इसमे सभी वयस्कों, जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिए है उन्हें भारतीय संविधान के अनुसार वोट डालने का अधिकार है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को सरकार चुनने में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। तथा जिनकी वोट नही बनी है उन्हें फार्म न 6 भरकर अपनी वोट बनवानी चाहिए। इस अवसर पर सुमन जून प्रिंसिपल आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेंटर फरीदाबाद, सीजू सिल्वेस्टर ने भी अपने अपने विचार रखे, मंच का संचालन लेखाकार उदय चंद ने किया।आज के कार्यक्रम में बाल भवन स्टाफ में अध्यापिका अरुणा, राधा लखानी, राजेश कुमार लिपिक, सुमित शर्मा लिपिक के साथ साथ बाल भवन का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। और सभी को जागरूक करते हुए मतदान करने की शपथ भी दिलवाई।”हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी अपने अपने निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।”
Related Posts
स्पेशल बच्चों संग दीवाली मनाने फरीदाबाद पहुंचे हिसार के DSP राजेश चेची
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): दीवाली खुशियों का त्यौहार है और इन खुशियों का हक़ हर उन इंसान को है जिसने…
ठेकों की बढ़ती संख्या के चलते शहर में क्राइम का ग्राफ बढ़ा : धर्मबीर भड़ाना
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): भारतीय जनता पार्टी हर प्रकार से ठेका प्रथा को आगे बढ़ा रही है। चाहे शराब के…
बाबा रामदेव की गिरफ्तारी के लिए ब्राह्म्ण समाज ने डी.सी को सौपां ज्ञापन
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |बाबा रामदेव द्वारा ब्राहमण समाज के लिए आपजितनक टिप्पणी करने से नाराज ब्राह्म्ण समाज से…