फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| साहित्यकार मोनिका कपूर की पुस्तक मिलांज का आज विधिवत विमोचन किया गया। इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी मौजूद थे। इस अवसर पर मोनिका कपूर ने बताया कि उनकी पुस्तक मिलांज में उन्होंने अपनी भावनाओं व संवेदनाओं की अभिव्यक्ति को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कई बार हम खुश होते हैं तो कई बार हम दुखी होते हैं, कई बार हमारा मन आसमान छूने की होता है, ऐसे में हमारे मन में अनेक विचार व भावनाएं उमड़ती हैं जिन्हें उन्होंने अपनी इस पुस्तक में व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें साहित्य के क्षेत्र में कदम रखने के लिए प्रेरित करने में जहां परिवार का पूरा सहयोग मिला है वहीं उनके दोस्तों के प्रोत्साहन से वे इस क्षेत्र में कदम रखने की हि मत जुटा पाईं। मोनिका कपूर ने कहा कि हर महिला को अपने अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाना चाहिए। इस अवसर पर दिनेश रघुवंशी ने कहा कि महिलाएं अपने अंदर की कला को पहचानें। हर व्यक्ति के अंदर एक कलाकार छिपा होता है, जरूरत होती है बस उस कला को तराशने की। उन्होंने कहा कि बड़ा गर्व का विषय है कि वर्तमान में महिलाएं साहित्य में रुचि रखने के साथ-साथ साहित्यकार के रूप में अपनी अलग छवि बना रही हैं और देश व विदेश में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने महत्व को समझ नहीं पातीं। इस अवसर पर वसुधा गोयल ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि आपसी सहयोग से ही कोई भी असंभव काम को संभव किया जा सकता है जरूरत है मात्र सकारात्मक रुख अपनाने की। इस अवसर पर अंबिका गोयल, प्रियंका, लक्की खरबंदा नेत्र रोग विशेषज्ञ, लवली मल्होत्रा, दीप्ती अरोड़ा, सुनंदा, अंजलि अरोड़ा, निहारिका अरोड़ा, रिचा आदि मौजूद रहे।
Related Posts
कार्तिक्ये राठी एवं केशव भड़ाना ने अपनी 6 सदस्य की टीम के साथ बनाया भारत का पहला ” साइबर वॉच ” मल्टीप्लेयर गेम
फरीदाबाद /मेरठ (विनोद वैष्णव ) | केवी सिख लाइंस के कक्षा ग्यारहवीं के कॉमर्स के छात्र कार्तिकेय राठी एवं केशव…
न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने होली मिलन कार्यक्रम शहीदो के नाम अर्पित किया
10 मार्च-फरीदाबाद | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने शहीदों को समर्पित होली मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर 16 A स्थित…
एनटीपीसी ने वर्ष 2018-19 के लिए 268 बिलियन युनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य तय किया
नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने विद्युत मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन…