फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल ,जवां का शानदार प्रदर्शन सीबीएसई द्वारा जारी कि ये गए दसवीं कक्षा के परिणाम में एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल ,जवां के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । गतवर्ष की भांति परीक्षा परिणाम अत्यंत सराह नीय रहा । चंचल ने 95.6% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया मानव 92.2% के साथ दूसरे स्थान पर , प्रिया धारीवाल 91.2% के साथ तीसरे स्थान पर , तनु श्री 90% के साथ चौथे स्थान पर और मानसी 89.4% के साथ पांचवे स्थान पर रही । इसके अतिरिक्त पूजा ,रोहित ,गौरव ,शिवम् ,आदि ने भी मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया । इसके साथ 26 विद्यार्थियों ने विभिन विषयो में 90% से ऊपर अंक प्राप्त किये और 30 छात्रों ने विभिन्न विषयो में 80% से ऊपर अंक प्राप्त किये । इस अवसर पर विद्यालय की निदेशि का श्री मती अंजू चौधरी और प्रधानाचार्या श्री मती अरुणा चौधरी ने सभी छात्रों ,उनके परिजनों और विद्यालय के सभी अध्यापकों को इस शानदार परिणाम के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
दसवीं कक्षा के परिणाम में एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल ,जवां के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
