बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली का शानदार परिणाम

0
20190516_094910

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| |बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली का बारहवीं कक्षा जिसमें तीनों संकायो आर्ट, कॉमर्स, विज्ञान का परिणाम शानदार रहा| जिसमें चार बच्चों ने मेरिट हासिल की| जिसमें वर्षा यादव ने 429 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया| अंशिका ने 416 अंक लेकर दूसरा स्थान, ज्योति ने 405 अंक लेकर तीसरा स्थान तथा निकिता ने 390 अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त कर स्कूल तथा जिले का नाम रोशन किया है| इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन गुरुदत्त शर्मा तथा स्कूल की प्रबंधन समिति ने बच्चों तथा उनके माता-पिता व अध्यापकों को इस बेहतरीन उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को पुरस्कृत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *