फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | कुन्दन ग्रीन स्कूल के छात्र मनीष नरवाल की जापनी मीडिया द्वारा शुटिंग की डॉक्यूमेंट्री बनाई गयी।जापानी मीडिया द्वारा बताया गया की यह पहली डॉक्यूमेंट्री है जो कि इंडिया में शुट की जा रही है। मनीष नरवाल पैरा ओलंपिक के शुटिंग गेम में गोल्ड जीता था। इसके अलावा दुबई में आयोजित पैरा वर्ल्ड कप शुटिंग में गोल्ड हासिल कर चुका था। मनीष नरवाल ने राष्ट्रीय एवम् अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के साथ अपने क्षेत्र एवम् माता-पिता का नाम रोशन किया है।जापानी मीडिया ने मनीष नरवाल के जीवन से जुडे सभी पहलुओं के रिकार्ड किया जिसमें उसके स्कलू, माता-पिता, गाँव एवम् परिवार को सम्मलित किया है। मनीष के इस उपलब्धि में उसके स्कूल का बहुत बडा साथ रहा है। इस पर स्कूल के चेयरमैन एवम् निर्देशक श्री भारत भूषण शर्मा जी से भेंट के दौरान मनीष नरवाल के बारे में जापनी मीडिया को कई प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होने बाताया की मनीष नरवाल स्कूल का एक होनहार छात्र है,वह बचपन से ही शांत स्वभाव का रहा है। उसने अपनी कडी मेहनत एवम् लगन से काफी कम सयम में शुटिंग की बहुत सी प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। समय-समय पर वह शर्माजी से अपने लक्ष्य के लिए प्रेरणा लेता रहा है। उसने कभी अपने उपल्ब्धियों के कारण स्वयं को अपने लक्ष्य से भटकने नहीं दिया। जोकि मनीष नरवाल के एक बहुत भविष्य के लिए अग्रसर रहेगा। शर्मा जी ने आगे बाताया कि टोकिया में २०२० में होने वाले पैरा ओलंपिक गेम्स में उसका चयन हो चुका है। इस खबर से विद्यालय में खुशी एवम् उत्साह का मौहल है। इस आगामी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए मनीष नरवाल को आशीर्वाद दिया। निर्देशक भारत भूषण शर्मा जी ने जापानी मीडिया के इस मुहिम के लिए आभार व्यक्त कियातथा कहा कि इससे हमारे क्षेत्र, शहर के बच्चों के प्रेरणा मिलेगी के वे भी अपने प्रतिभा के द्वारा अपने स्कूल एवम् माता-पिता का नाम रोशन करें।
Related Posts
आशा कान्वेंट स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।फरीदाबाद, 27 जनवरी। सैक्टर-22 संजय कालोनी स्थित आशा कान्वेंट स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।…
एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई
( विनोद वैष्णव )|एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई । विश्वविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेल…
Ymca फरीदाबाद ने जीता इंटर-कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट, echelon कॉलेज को फाइनल में हराया
फरीदाबाद/पलवल ( विनोद वैष्णव ) | Advance इंस्टिट्यूट कॉलेज (AITM), पलवल में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर-महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में जे सी…